क्या 'द कश्मीर फ़ाइल्स' फ़िल्म देखकर रो पड़े लाल कृष्ण अडवाणी? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 2020 का है जब लाल कृष्ण आडवाणी बॉलीवुड फ़िल्म 'शिकारा' की एक विशेष स्क्रीनिंग के दौरान भावुक हो गए थे.
भारतीय जनता पार्टी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को एक सिनेमा हॉल के अंदर लोगों से घिरे हुए दिखाया गया एक वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते दावा किया जा रहा है कि आडवाणी 'द कश्मीर फ़ाइल्स' (The Kashmir Files) फ़िल्म देखने सिनेमा हाल पहुंचे थे और फ़िल्म देखकर ख़ुद को रोक नहीं पाए और रो पड़े.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 2020 का है जब लाल कृष्ण आडवाणी बॉलीवुड फ़िल्म 'शिकारा' की एक विशेष स्क्रीनिंग के दौरान भावुक हो गए थे.
UP में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट बताकर शेयर किया गया पुराना वीडियो
वायरल वीडियो को विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स की पृष्ठभूमि में शेयर किया गया है. सिनेमा हॉल में फ़िल्म देखने के बाद भावनात्मक रूप से उत्साहित दर्शकों के कई दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
वीडियो को फ़ेसबुक पर कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, "श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी इस उम्र में भी "द कश्मीर फाइल्स" देखने खुद सिनेमा हॉल पहुंचे थे, खुद को रोक नहीं पाए और रो पड़े. सोचिए वो मंजर कितना भयानक और बर्बर रहा होगा जिस भयानक मंजर को हमारे कश्मीरी हिन्दुओं ने खुद सहा होगा."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
'पंजाब में बदलाव' बताकर शेयर किया गया यह वीडियो असल में पुराना है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 2020 का है जब लाल कृष्ण आडवाणी बॉलीवुड फ़िल्म 'शिकारा' की एक विशेष स्क्रीनिंग के दौरान भावुक हो गए थे.
हमें अपनी जांच के दौरान हूबहू दृश्य दिखाता वीडियो इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर 7 फ़रवरी 2020 को अपलोड हुआ मिला.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी फ़िल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की 'शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ कश्मीरी पंडित' को देखकर भावुक हो गए.
जांच के दौरान हमें ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिसमें कहा गया था कि नई दिल्ली में शिकारा की स्क्रीनिंग के दौरान आडवाणी को भावनात्मक क्षण में देखा गया था. टाइम्स नाउ की 10 फ़रवरी, 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने भावुक आडवाणी का वीडियो शेयर किया था.
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स यहां, यहां और यहां देखें.
इसके अलावा, हमें फॉक्स स्टार हिंदी के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर 7 फ़रवरी 2020 को शेयर किए गए उसी वीडियो का एक लंबा वर्ज़न मिला, जिसमें कैप्शन लिखा था, 'श्री लालकृष्ण आडवाणी #Shikara की विशेष स्क्रीनिंग पर हम आपके आशीर्वाद और फ़िल्म के लिए आपकी सराहना के लिए बहुत विनम्र और आभारी हैं सर . @विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स @राहुल पंडिता'."
पोलैंड के MP का पुराना वीडियो रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में वायरल