'पंजाब में बदलाव' बताकर शेयर किया गया यह वीडियो असल में पुराना है
पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाना बनाते हुए नशे में धुत पंजाब पुलिस के एक पुराने वीडियो को शेयर किया जा रहा है.
पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को निशाना बनाते हुए नशे में धुत एक पुलिसकर्मी के पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
कई वायरल पोस्ट में दावा किया किया गया है कि ये वीडियो हालिया है और पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार चुने जाने के बाद की स्थिति दिखाता है.
कॉमेडियन से राजनेता बने भगवंत मान ने हालिया चुनावों में 58,000 से अधिक वोट हासिल किए और धुरी सीट से जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी (AAP) को पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटों पर प्रचंड बहुमत मिला है.
Russia-Ukraine Crisis: जलवायु प्रदर्शन का वीडियो रूस-यूक्रेन युद्ध से जोड़कर वायरल
57 सेकंड के वीडियो में एक पंजाबी गाने को बैकग्राउंड में जोड़ा गया है, जिसमें एक खाकी पगड़ी और पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति को नशे में धुत झाड़ियों में लोटपोट करते देखा जा सकता है.
वीडियो को शेयर करते हुए भगवंत मान पर निशाना साधा जा रहा है. एक ट्विटर यूज़र ने वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा, "जब आपका सीएम पेगवंत मान हो".
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "पंजाब में दुवन्नी ( सिद्धु) एवं चवन्नी पर भारी पड़ा अठन्नी.."
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.
पोलैंड के MP का पुराना वीडियो रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो के कीफ्रेम का उपयोग करके एक रिवर्स इमेज सर्च किया. हमने पाया कि वीडियो साल 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने पाया कि वीडियो 13 अप्रैल, 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और इसका शीर्षक था, "उड़ता पंजाब नशे में पंजाब पुलिस अधिकारी (ਫਲਾਇਰ ").
इसी वीडियो को अगस्त 2017 में ट्विटर पर भी शेयर किया गया था.
हालांकि, बूम स्वतंत्र रूप से पुलिसकर्मी की पहचान नहीं कर सका और वीडियो असल में कहां और कब का है, पता नहीं लगा सका मगर हम ये पता लगाने में ज़रूर कामयाब रहे कि वीडियो पुराना है.