मैं महिला नहीं हूं... बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता का क्रॉप्ड वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप करके एडिट किया गया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं, "मैं महिला नहीं हूं स्वयं, बार-बार महिला मत कहिए मुझे". यूजर्स वीडियो को सही मानते हुए इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप करके एडिट किया गया है. इसे भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.
गौरतलब है कि देश में आज 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. वहीं हैदराबाद में 13 मई को चौथे चरण के दौरान मतदान होना है.
एक एक्स यूजर ने #MadhaviLatha और #Owaisi हैशटैग के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं महिला नहीं हूं फिर क्या है ये.'
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
वीडियो की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.
फैक्ट चेक
बूम ने देखा कि वायरल वीडियो में न्यूज नेशन की माइक आईडी दिख रही है. हमने न्यूज नेशन के यूट्यूब चैनल पर माधवी लता को सर्च किया. हमें चैनल पर 3 मार्च 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
वीडियो में रिपोर्टर माधवी लता से चुनाव में उनकी दावेदारी को लेकर बातचीत कर रहा है. रिपोर्टर 1 मिनट 48 सेकंड पर उनसे सवाल पूछता है, "मैडम खासतौर पर उस तलाब कट्टा (हैदराबाद शहर का एक स्लम एरिया) जैसे एरिया में जहां पर बीजेपी कभी गई नहीं है, वहां पर एक महिला होकर आप किस तरह से उस सिचुएशन को फेस करने वाले हैं."
माधवी लता जवाब में कहती हैं, "मैं महिला नहीं हूं. मैं शक्ति हूं पहले वो आप बात बताइए, बार-बार महिला मत कहिए मुझे, ऐसा लगता है आप स्वयं मेरे को कमजोर समझ रहे हैं, मैं महिला नहीं हूं स्वयं, मैं शक्ति हूं जो आई हूं अपने भाई बहनों के बल पर ठहरने के लिए मैं उनके शक्ति से ठहर रही हूं."
वीडियो में आगे वह कहती हैं, "तलाब कट्टा भी भारत देश में है, वह कोई कोई दूसरे देश में नहीं है, वह मेरे देश का एक भाग है मैं स्वयं मेरे देश में ना चल पाऊंगी तो कहां जाकर चलूंगी. मैं अगर मैं खुद नहीं चलूंगी तो कौन चल पाएगा वहां पर."
इसी वीडियो से उनके बयान को बीच-बीच से क्रॉप करके एडिट कर वायरल वीडियो बनाया गया है.