'नो बॉल' को लेकर बाबर आज़म ने अंपायरों पर लगाया पक्षपात का आरोप? फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल कथन फ़र्ज़ी है, बाबर आज़म ने इस तरह का कोई वक्तव्य नहीं दिया.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म का एक कथन काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें वो भारत से मैच हारने का आरोप अंपायर के फैसले पर लगा रहे हैं. बाबर आज़म के हवाले से कहा जा रहा है कि भारत को अंपायरों ने मैच जिताया है, जिस बाल पर विराट कोहली छक्का मारे वो नो बॉल नहीं थी.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल कथन फ़र्ज़ी है, बाबर आज़म ने इस तरह का कोई वक्तव्य नहीं दिया.
बेटी के साथ कुकर्म की बात स्वीकारते व्यक्ति का यह वीडियो पाकिस्तान का है
बीते रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी थी. इस मैच के अंतिम ओवर में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज़ की फुल टॉस गेंद पर छक्का लगाया था जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया था.
फैसले पर आपत्ति जताते हुए बाबर आज़म अंपायर से बात करते हैं लेकिन फैसला बदला नहीं जाता हैं. इसके बाद मैच भारतीय टीम के लिए जीतना आसान हो गया.
बाद में इस बॉल को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने अंपायर के फैसलों की आलोचना करते हुए काफ़ी कुछ कहा. इसी बॉल के संदर्भ में बाबर आज़म का ये बयान वायरल हो रहा है.
ख़बर सेतु नामक एक न्यूज़ एवं मीडिया वेबसाईट ने अपने फ़ेसबुक पेज़ पर 'हार के बाद बाबर का बड़ा बयान, क्या कहेंगे आप?' लिखते हुए बाबर आज़म का बयान पोस्ट किया है.
यही तस्वीर फ़ेसबुक पर अन्य यूज़र्स ने भी शेयर की है जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड के साथ सर्च किया अगर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने अंपायरिंग पर इस तरह का गंभीर आरोप लगाया होता तो अवश्य ही मीडिया कवर करती. लेकिन वायरल बयान की पुष्टि करने वाली कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद बूम ने मैच खत्म होने के बाद होने वाले पोस्ट प्रेज़न्टैशन पर बाबर आज़म को सुना. रवि शास्त्री के साथ हुई इस बातचीत में बाबर आज़म कहीं भी अंतिम ओवर का ज़िक्र तक नहीं करते हैं बल्कि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की तारीफ़ करते हैं.
इसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी कप्तानी बाबर आज़म से जब अंतिम ओवर शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के बजाए मोहम्मद नवाज़ को करवाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमें विकेट चाहिए थे जिससे अंतिम ओवर के लिए अधिक से अधिक रन बच सकें इसलिए हमने अपने प्रमुख गेंदबाजों को लगाया.
बाबर आगे कहते हैं,"भारतीय बल्लेबाजों ने समझदारी से खेला क्योंकि वे जानते थे कि हमारे पास स्पिनर का एक ओवर बचा है. उसमें भी हमने एक 'नो-बॉल' और एक-दो वाइड फेंकी."
पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आज़म ने अंपायरिंग पर कोई बात नहीं की.
मैच के बाद ड्रेसिंग रूम की एक वीडियो में जिसमें बाबर आज़म साथी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि इस मैच में हमने जो गलतियां की हैं उनसे सीखना है, निराश नहीं होना है ये टूर्नामेंट की शुरुआत है. हम किसी एक की वजह से नहीं हारे हैं हम सब हारे हैं और जब जीतते हैं तो सब जीतते हैं कोई एक नहीं.
बाबर विशेष रूप से अंतिम ओवर डालने वाले मोहम्मद नवाज़ से कहते हैं कि 'तुम मेरे मैच विजेता खिलाड़ी रहोगे और मेरा विश्वास हमेशा तुम पर रहेगा.तुमने अच्छा प्रयास किया'.
बाबर आज़म कहीं भी अंतिम ओवर की 'नो बॉल' को लेकर टिप्पणी नहीं करते हैं.
हालांकि पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने 'नो बॉल' को लेकर बयान दिए हैं जिसमें शोएब मलिक, वकार यूनुस, वसीम अकरम प्रमुख हैं.
अर्धनग्न अवस्था में डांस करते व्यक्ति का वीडियो ऋषि सुनक के रूप में वायरल