अयोध्या रेलवे स्टेशन के नाम से वायरल यह वीडियो दरअसल कहां से है
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इसे अयोध्या रेलवे स्टेशन बताया जा रहा है. बूम ने वायरल वीडियो की सच्चाई का पता लगाया है. पढ़िए हमारी यह रिपोर्ट
गुजरात की राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar) में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन की वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. वीडियो शेयर करते हुए इसे अयोध्या स्टेशन (Ayodhya Station) बताया जा रहा है. यूज़र्स वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि अयोध्या में स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. बाकायदा इसके लिए पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया जा रहा है.
बूम ने पाया कि वायरल क्लिप गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन की है. वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.
हॉस्पिटल में दिलीप कुमार के आख़िरी वीडियो के नाम से वायरल क्लिप का सच क्या है?
ट्विटर यूज़र रेणुका जैन ने अपने दो सिलसिलेवार ट्वीट में दावा किया वायरल क्लिप अयोध्या रेलवे स्टेशन की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "अयोध्या स्टेशन बन कर तैयार हो गया है. योगी जी/मोदी जी आपको सादर दण्डवत प्रणाम. इन लोगों को कभी खोना मत हिन्दुओं. हरगिज़ मत खोना." जबकि यूज़र दूसरे ट्वीट में वायरल क्लिप शेयर किया है.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
हालांकि, रेणुका जैन के दोनों ट्वीट एकदूसरे से भिन्न हो सकते थे, क्योंकि वीडियो के कैप्शन में किसी तरह का दावा नहीं किया गया, जैसा कि पहले ट्वीट में अयोध्या स्टेशन के बारे में किया गया है. इस बीच ट्वीट के कमेंट सेक्शन में रेणुका जैन का एक रिप्लाई मिला. एक यूज़र ने उनसे कमेंट पर वीडियो में दिखने वाले स्टेशन के बारे में पूछा, जिसके जवाब में रेणुका जैन ने 'अयोध्या' लिखा.
वायरल वीडियो क्लिप इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर भी शेयर की गई है.
राहुल गाँधी के नाम से फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अयोध्या स्टेशन के रूप में वायरल इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए वीडियो क्लिप को ध्यान से देखा और पाया कि वीडियो में 7 सेकंड की समयावधि पर हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा में 'प्लेटफ़ॉर्म 1' लिखा है. ज़ाहिर सी बात है उत्तर प्रदेश या उत्तर भारत के किसी रेलवे स्टेशन में साइनबोर्ड पर गुजराती भाषा का प्रयोग नहीं होता.
इसके अलावा हमें रेणुका जैन के ट्वीट में एक यूज़र का कमेंट मिला, जिसमें उसने बताया कि यह गांधीनगर स्टेशन है जोकि उसके घर से 4 किलोमीटर की दूरी पर है.
इन दो संकेतों के साथ हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए गांधीनगर स्टेशन से जुड़े कुछ संबंधित कीवर्ड की मदद से खोज की. इस दौरान हमें फ़ेसबुक पर 3 जुलाई और 4 जुलाई को शेयर किये गए दो अलग-अलग पोस्ट में हूबहू वही वीडियो मिला. दोनों पोस्ट के कैप्शन कैप्शन में इसे गांधीनगर स्टेशन बताया गया है.
खोज के दौरान हमें यूट्यूब पर 13 जून 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसका शीर्षक "गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशन: गांधीनगर स्टेशन पर रेलवे का पुनर्विकास स्टेशन पर आगमन" है. इस वीडियो में 3 मिनट की समयावधि के बाद हम पाते हैं कि प्लेटफ़ॉर्म 2, आधी ऊंचाई तक काले रंग के टाइल्स से सजे पिलर बिल्कुल वैसे ही हैं जैसा कि वायरल वीडियो के शुरुआती दृश्य हैं.
हमने गांधीनगर स्टेशन को गूगल मैप पर खोजा. इस दौरान जो परिणाम सामने आये उसमें स्टेशन का नाम गांधीनगर कैपिटल है. हमें मैप लोकेशन पर नवनिर्मित स्टेशन की कई तस्वीरें मिलीं. साथ ही हमें जुलाई में अपलोड की गई एक वीडियो मिली जो बिल्कुल वायरल वीडियो के समान है.
बूम ने अयोध्या स्टेशन के बारे में रिपोर्ट्स खंगाली तो ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें स्टेशन निर्माण की कोई हालिया तस्वीर या वीडियो प्रकाशित की गई हो. हालांकि, अयोध्या में रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है. अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण को 2017-18 में मंजूरी मिली थी और इसे बनाने में करीब 104 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह दिखने में राम जन्मभूमि मंदिर जैसा होगा.
बॉलीवुड को इस्लाम के प्रचार का अड्डा बताकर शेयर की गई यह तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है