इंडिगो संकट के बीच उड्डयन मंत्री के डांस का पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल
बूम ने पाया कि यह वीडियो जुलाई 2025 का है, राममोहन नायडू एक शादी समारोह में शामिल हुए थे और वहां उन्होंने डांस किया था.

इंडिगो एयरलाइंस संकट के बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू का स्टेज पर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि फ्लाइट्स लेट हैं, एयरपोर्ट पर अराजकता फैली है, यात्री परेशान हैं और मंत्री जी मंच पर ठुमके लगा रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो जुलाई 2025 का है, राममोहन नायडू एक शादी समारोह में शामिल हुए थे और उन्होंने डांस किया था. हमें इसकी कई मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं. इसका हालिया घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि DGCA ने 1 नवंबर 2025 को नए पायलट रेस्ट नियम का दूसरा चरण लागू किया, जिसमें साप्ताहिक 48 घंटे आराम, नाइट लैंडिंग 2 तक सीमित और लगातार नाइट ड्यूटी पर प्रतिबंध शामिल हैं. इसके बाद इंडिगो की हजारों उड़ानें रद्द हो गईं, जिससे लाखों पैसेंजर प्रभावित हुए.
सरकार ने इंडिगो के A320 फ्लीट में नए पायलट रेस्ट नियमों के लागू करने में फरवरी 2026 तक के लिए कुछ अस्थायी छूट दी, जिससे की उड़ानें सामान्य हो सकें.
हालांकि एविशन मंत्री ने इसे इंडिगो की आंतरिक योजना विफलता बताया. वहीं लोग एविशन मंत्री के इस तर्क पर सवाल उठा रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं. इसी संदर्भ में राम मोहन नायडू का पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘फ्लाइट्स लेट हैं, एयरपोर्ट अराजकता में है, यात्री परेशान हैं और मंत्री जी मंच पर ठुमके लगा रहे हैं. मनोरंजन नहीं, समाधान चाहिए.’ इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को संबंधित कीवर्ड से सर्च किया तो पाया कि यह जुलाई 2025 का वीडियो है. राममोहन नायडू एक शादी समारोह में शामिल हुए थे और उन्होंने डांस किया था. हमें इसकी कई मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं.
ETV Andhra Pradesh के यूट्यूब चैनल पर 29 जुलाई 2025 को शेयर किए गए इस वीडियो के विवरण में तेलुगू में बताया गया (हिंदी अनुवाद), कि केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू विजयनगरम जिले के भोगापुरम में एक रिसॉर्ट में आयोजित अपने भांजे प्रभाकर कुमार की शादी के समारोह में शामिल हुए. उन्होंने संगीत कार्यक्रम में अपने भाइयों के साथ मिलकर ग्रुप डांस करके धूम मचाया.
ABN Telugu, 99TV Telugu और hmtv Telugu News न्यूज आउटलेट ने भी इसी जानकारी के साथ राममोहन नायडू के इस वीडियो को शेयर किया.


