Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • असम के CM हेमंत बिस्वा शर्मा के...
फैक्ट चेक

असम के CM हेमंत बिस्वा शर्मा के फ़र्ज़ी अकाउंट से सानिया मिर्ज़ा को लेकर किया गया पोस्ट वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल पोस्ट असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा नाम के फ़र्ज़ी अकाउंट से किया गया है. हेमंत बिस्वा शर्मा के वास्तविक अकाउंट से ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया है.

By - Sachin Baghel |
Published -  21 Jan 2024 1:00 PM
  • असम के CM हेमंत बिस्वा शर्मा के फ़र्ज़ी अकाउंट से सानिया मिर्ज़ा को लेकर किया गया पोस्ट वायरल

    सोशल मीडिया पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा नाम के एक एक्स हैंडल से पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और उनके बेटे को लेकर किया गया पोस्ट वायरल हो रहा है. पोस्ट में सानिया मिर्ज़ा का पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक़ के बाद उनके बेटे को भारत की नागरिकता नहीं देने को लेकर बयान दिया गया है.

    यूज़र्स इसे हेमंत बिस्वा शर्मा का वास्तविक हैंडल से किया गया पोस्ट समझ रहे हैं. हिंदी अख़बार जनसत्ता सहित कई छोटे पोर्टल्स ने भी इसे असम के मुख्यमंत्री का बयान मानकर खबर प्रकाशित की हैं.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के नाम से बने एक फ़र्ज़ी हैंडल से किया गया है. हाल में असम के मुख्यमंत्री ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है.

    ग़ौरतलब है कि जैसे शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अदाकारा सना जावेद के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं. वैसे ही शोएब मलिक और उनकी दूसरी पत्नी सानिया मिर्ज़ा को लेकर इन्टरनेट पर सरगर्मी तेज हो गयी. तमाम भारतीय दक्षिणपंथी यूज़र्स सानिया मिर्ज़ा और उनके बेटे को लेकर टिप्पणियां करने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फ़िलहाल सानिया मिर्ज़ा अपने बेटे के साथ दुबई में रहती हैं. इसी सन्दर्भ में यह पोस्ट वायरल हो रहा है.

    हेमंत बिस्वा शर्मा नाम के एक एक्स हैंडल से किये गए पोस्ट में कहा गया है कि "सानिया मिर्ज़ा और उसके “पाकिस्तानी बच्चे” को किसी कीमत पर हिन्दुस्तान की नागरिकता नहीं देंगे ll किसी के बेवकूफियों के नतीजे हिंदुस्तान नहीं झेलेगा" (आर्काइव वर्जन)



    इसी पोस्ट को आधार बनाते हुए हिंदी अख़बार जनसत्ता ने खबर भी प्रकाशित की. खबर का शीर्षक "असम के CM ने सानिया मिर्जा के बेटे को कहा पाकिस्तानी बच्चा, नागरिकता पर उठाए सवाल तो फैंस ने दिलाई सीमा हैदर की याद." (आर्काइव वर्जन )



    इसी तरह नवभारत एवं अन्य छोटे पोर्टल्स ने भी इस पोस्ट को आधार बनाकर पोस्ट किए हैं. यहां और यहां देखें.

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने सबसे पहले वायरल पोस्ट करने वाले एक्स अकाउंट को खंगाला. बूम ने पाया कि यह अकाउंट फ़र्ज़ी है. प्रोफाइल पर अकाउंट होल्डर का नाम हेमंत बिस्वा शर्मा सटायर (Himanta Bishwa Sharma satire) लिखा है. इसके अतिरिक्त, इस प्रोफाइल में मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के नाम की स्पेलिंग भी अलग है. इससे स्पष्ट होता है कि यह एक पैरोडी अकाउंट हैं.



    इसके बाद हमने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के वास्तविक एक्स अकाउंट को खोजा. हमें वायरल पोस्ट से संबंधित कोई ट्वीट नहीं मिला. आगे हमने वायरल पोस्ट के हैंडल और मुख्यमंत्री हेमंत शर्मा के वास्तविक हैंडल की तुलना की. अंतर नीचे देखें.



    इसके बाद हमने मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा का सानिया मिर्ज़ा को लेकर दिए गए हालिया बयान को खोजा. लेकिन हमें इस सन्दर्भ में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें मुख्यमंत्री ने टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा व उनके बेटे को लेकर कोई बयान दिया हो. हालांकि हेमंत बिस्वा शर्मा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के सन्दर्भ में राहुल गांधी को गिरफ्तार करने का बयान दिया था.

    श्रीनगर के लाल चौक पर भगवान राम की तस्वीर के दावे से देहरादून का वीडियो वायरल

    Tags

    Himanta Biswa SarmaSania MirzaShoaib MalikFact Check
    Read Full Article
    Claim :   सानिया मिर्ज़ा और उसके “पाकिस्तानी बच्चे” को किसी कीमत पर हिन्दुस्तान की नागरिकता नहीं देंगे - हेमंत बिस्वा शर्मा
    Claimed By :  Assam CM Himanta biswa Sarma Parody account
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!