आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर राहुल गांधी का पुराना क्लिप्ड वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पुराना और क्लिप्ड है, इसे मूल वीडियो के संदर्भ से हटाकर क्रॉप किया गया है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक पुराना क्लिप्ड वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. 13 सेकण्ड के वीडियो में राहुल गांधी कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि "हम एक राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं, हम हिंदुस्तान के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं." वीडियो को आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़ते हुए हाल के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पुराना और क्लिप्ड है, इसे मूल वीडियो के संदर्भ से हटाकर क्रॉप किया गया है.
गौरतलब है कि आगामी नवंबर में मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मध्य प्रदेश में मतदान 17 नवंबर को होगा और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अनेक भ्रामक और झूठे वीडियो-तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. इसी संदर्भ में यह वीडियो वायरल हो रहा है.
सुधीर नाम के एक वेरिफ़ाइड X (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "काश मैं इस वीडियो को फ्रेम कर पाता!"
एक फे़सबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आखिर सच जबान पर आ ही गया: हम एक राजनैतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे, हम हिंदुस्तान के इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ लड़ रहे हैं : राहुल गांधी"
कई अन्य यूज़र्स ने भी ये वीडियो शेयर किया है.
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पुराना और क्लिप्ड है, इसे मूल वीडियो के संदर्भ से हटाकर क्रॉप किया गया है.
बूम ने पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम से रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर 05 अगस्त 2022 को प्रकाशित किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें राहुल गांंधी प्रेस कांफ्रेस कर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. वायरल क्लिप्ड वीडियो इसी से क्रॉप किया गया है.
दरअसल 5 अगस्त 2022 को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर, मंहगाई, आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स (जीएसटी) बढ़ाने और बेरोजगारी के ख़िलाफ़ एक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया था.
राहुल गांधी इसी मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेस कर रहे थे. जिसमें वह हिन्दुस्तान की विभिन्न लोकतांत्रिक संस्थाओं की बात करते हुए कहते हैं कि आज वो सभी संस्थाए सरकार को पूरा सपोर्ट दे रही हैं, क्योंकि सरकार ने अपने लोग इन संस्थाओं में बैठा रखे हैं. हिंदुस्तान में आज कोई भी लोकतांत्रिक संस्था स्वतंत्र नहीं है, सब आरएसएस के नियंत्रण में है. आगे राहुल गांधी कहते हैं कि "हम एक राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं, हम हिंदुस्तान के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं."
जब हमारी सरकार थी तो इंफ्रास्ट्रक्चर न्यूट्रल रहते थे, हम इंफ्रास्ट्रक्चर को कंट्रोल नहीं करते थे. राजनीतिक पार्टियों के बीच लड़ाई होती थी. आज इंफ्रास्ट्रक्चर एक पार्टी के साथ है.
इस मूल वीडियो में 11 मिनट 25 सेकण्ड से 13 मिनट 24 सेकण्ड के बीच इस हिस्से को देखा जा सकता है.
पूरी वीडियो देखने पर स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी, बीजेपी और देश की संवैधानिक संस्थानों के संदर्भ में बात करते हुए कह रहे थे कि इस समय किस तरह सभी न्यूट्रल संस्थाएँ बीजेपी के लिए काम कर रही हैं. इसलिए आज हम सिर्फ़ एक राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे बल्कि भारत के पूरे इंफ़्रास्ट्रक्चर से लड़ रहे हैं.
क्या राहुल गांधी ने भूपेश बघेल को अड़ानी के लिए काम करने वाला बताया ? फ़ैक्ट चेक