क्या अमित शाह की उत्तराखंड रैली में 'कांग्रेस ज़िंदाबाद' के नारे लगे? फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप में जनता मुर्दाबाद के नारे लगाती है ना कि ज़िंदाबाद के नारे
उत्तराखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया भाषण का एक क्लिप किया गया हिस्सा सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि रैली में 'कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद' के नारे लगाए गए थे.
बूम ने पाया वायरल वीडियो क्लिप के साथ किया गया दावा ग़लत है.
किसानों को मुआवज़ा बांटते योगी आदित्यनाथ का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल
उत्तराखंड में 13 ज़िलों की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 14 फ़रवरी को मतदान हुआ था. मतगणना 10 मार्च को होगी. वीडियो इसी पृष्ठभूमि में वायरल है.
वायरल वीडियो में अमित शाह मंच से बोलते दिख रहे हैं. वे कहते हैं, ''कांग्रेस पार्टी'' और जनता नारा लगाती है.
8 सेकंड की इस वीडियो क्लिप को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया और कैप्शन दिया गया 'छोटू बोला "कांग्रेस पार्टी" जनता बोली "ज़िंदाबाद."
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया गया है.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से वायरल इस ट्वीट का सच क्या है?
फ़ैक्ट चेक
बूम को 12 फ़रवरी 2022 को रायपुर, उत्तराखंड में अमित शाह की रैली में उनका पूरा भाषण मिला. गृह मंत्री पार्टी के प्रचार के लिए चुनावी राज्य में थे.
हमने अमित शाह के भाषण को ध्यान से सुना. हमने पाया कि वीडियो में 11.23 और 11.30 मिनट की समयावधि के बीच के हिस्से को काट करके ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया है.
इस वीडियो में गृह मंत्री को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए सुना जा सकता है.
अमित शाह कहते हैं, "उन्होंने (कांग्रेस ने) मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है और न ही उन्हें अपनी पसंद की जगह से चुनाव लड़ने का टिकट दिया है. लेकिन रहने दें क्योंकि रावत जी को हारने की आदत है. कांग्रेस यह जानती है और उन्हें कुछ भी नया अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन दोस्तों, यह कांग्रेस पार्टी (जनता के नारे लगाते ही रुक जाती है) यह कांग्रेस पार्टी कभी भी देवभूमि का विकास नहीं करेगी."
जब अमित शाह अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पार्टी कहने के बाद रुकते हैं, तो जनता मुर्दाबाद के नारे लगाती है ना कि ज़िंदाबाद के नारे जैसा कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है.
हमने नारे को स्पष्ट रूप से सुनने के लिए वीडियो को धीमा कर दिया और वॉल्यूम बढ़ाया. नीचे देखें.
वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि रैली में जनता ने मुर्दाबाद के नारे लगाए.
इसके अलावा, हमें केंद्रीय गृह मंत्री की उत्तराखंड रैली में 'कांग्रेस ज़िंदाबाद' के नारे लगाने से संबंधित कोई ख़बर नहीं मिली.