फैक्ट चेक: अजय देवगन- शाहिद अफरीदी की मुलाकात की तस्वीरों का क्या है सच
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरें 2024 में इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के एक मैच के दौरान की हैं.

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बातचीत करते हुए तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर वायरल है.
यूजर इन्हें हाल की तस्वीरें बताते हुए दावा कर रहे हैं कि यह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत- पाकिस्तान के बीच मैच के रद्द होने के बाद की हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह तस्वीरें इंग्लैंड के बर्मिंघम में WCL 2024 के दौरान भारत- पाकिस्तान मैच के दौरान की हैं.
चैंपियनशिप में भारत-पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों के बीच यह मैच 20 जुलाई 2025 को खेला जाना था. हालांकि पहलगाम हमले के बाद तनाव और भारी विरोध के बीच हरभजन सिंह, यूसुफ पठान और शिखर धवन समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था. इसके चलते मैच रद्द कर दिया गया.
अजय देवगन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के को-ओनर हैं और हर्षित तोमर इसके सीईओ हैं.
सोशल मीडिया मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर ने इन तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा, “अजय देवगन, शाहिद अफरीदी के साथ मजाक कर रहे हैं, वही व्यक्ति जो पहलगाम हमले के बाद भारत पर आरोप लगा रहा था और ऑपरेशन सिंदूर के बाद रैलियां करते हुए भारत के बारे में बकवास कर रहा था. हमारे बॉलीवुड स्टार अजय देवगन उनके साथ दोस्ताना संबंध बनाए हुए हैं क्योंकि वह वर्ल्ड चैंपियंस लीजेंड्स लीग के सह-मालिक हैं.”
एक्स पर भी इसी तरह के दावे से यह कोलाज वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
1. WCL 2024 में India vs Pakistan मैच के दौरान की तस्वीरें
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए इन तस्वीरों को गूगल पर रिवर्स इमेज से सर्च किया और पाया कि ये जुलाई 2024 में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के दौरान की हैं. उस समय इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन स्टेडियम में अजय देवगन को शाहिद अफरीदी से हाथ मिलाते और बातचीत करते हुए देखा गया था.
अजय देवगन और शाहिद अफरीदी के बीच यह बातचीत 6 जुलाई 2024 को भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले हुई थी.
नीचे एक वीडियो में अजय देवगन को 2024 में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के को-ओनर के रूप में भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.