बाबर आजम का मजाक उड़ाने का यह वीडियो हालिया भारत-पाकिस्तान मैच का नहीं है
बूम ने पाया कि यह घटना 16 नवंबर 2024 को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी20 मैच के दौरान हुई थी.



पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का एक पुराना वीडियो हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के तहत दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच से जोड़कर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दर्शक पीछे से बाबर आजम को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो के साथ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बाबर आजम को ट्रोल करने की यह यह घटना हालिया भारत-पाकिस्तान के उस मैच के दौरान हुई, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को छः विकेट से हराया.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह घटना पुरानी है. इसका भारत-पाकिस्तान मैच से कोई संबंध नहीं है. वीडियो 16 नवंबर 2024 का है, जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच के दौरान बाबर आजम को भीड़ द्वारा ट्रोल किया था.
वायरल वीडियो में कुछ दर्शक मैच दौरान बाबर आजम को ताना मारते हैं और कहते हैं कि टी20 में उनकी कोई जगह नहीं बनती.
एक्स पर इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बाबर आजम की बेइज्जती पाकिस्तान के फैन्स ही बहुत कर रहे थे.. #INDvsPAK.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें इंस्टाग्राम पर 17 नवंबर 2024 का पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला, जिससे स्पष्ट था कि यह हालिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत हुए मैच का वीडियो नहीं है.
हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा तो यह भी पाया कि स्टेडियम के अंदर दिख रहे डिस्प्ले बोर्ड पर 'सिडनी क्रिकेट ग्राउंड' लिखा है, जो कि आस्ट्रेलिया में स्थित है.
इसके अलावा हमने पाया कि वायरल वीडियो में बाबर आजम ने जो जर्सी पहन रखी है, वह मौजूदा ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तय पाकिस्तान की आधिकारिक जर्सी से अलग है.
यहां से हिंट लेते हुए हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से न्यूज रिपोर्ट्स की तलाश की. हमें ऐसी कई खबरें मिलीं, जिनमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच टी20 मैच के दौरान हुई बाबर आजम की इस ट्रोलिंग के बारे में बताया गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की 17 नवंबर 2024 की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बाबर आजम को इस मैच के दौरान काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पहली पारी में बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे तभी दर्शकों के एक समूह ने उनको ट्रोल करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया, "कुछ तो शर्म करो! तुम्हारी टी20 में कोई जगह नहीं बनती- वापस लौट जाओ."
पाकिस्तानी आउटलेट एआरवाई न्यूज ने भी इस वीडियो से संबंधित रिपोर्ट की थी, जिसमें क्रिकेटर इमाम-उल-हक का बयान भी शामिल था. इमाम-उल-हक ने अपने बयान में बाबर आजम का समर्थन किया था. रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया, "एक राष्ट्र के रूप में, हम विफल हो गए हैं. समर्थन करने के बजाय हम उनका मजाक उड़ाते हैं. बाबर, तुम अभी भी चैंपियन हो."