वायुसेना प्रमुख का विंग कमांडर शिवांगी सिंह के परिवार से मिलने का दावा गलत है
बूम ने पाया कि एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का वीडियो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए सार्जेंट सुरेंद्र सिंह के परिवार के सदस्यों से मिलने का है.

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का एक परिवार के सदस्यों से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि भारतीय पायलट शिवांगी सिंह के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लापता होने के चलते एयरचीफ मार्शल उनके घर संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह के शहीद सार्जेंट सुरेंद्र सिंह मोगा के परिवार से सदस्यों से मिलने का है. सुरेंद्र सिंह मोगा भारतीय वायुसेना में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 10 मई को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर सेक्टर में पाकिस्तानी हमले में उनकी जान चली गई थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुए संघर्ष के दौरान इंटरनेट पर भारतीय वायुसेना की पायलट शिवांगी सिंह के पकड़े जाने के फर्जी दावे वायरल हुए थे, जिसका बूम ने फैक्ट चेक किया था.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
एक्स पर एक यूजर (@SPY_OPS_PAK) ने इस वीडियो को शेयर करते उर्दू भाषा में लिखते हुए दावा किया कि भारतीय वायुसेना प्रमुख ने लापता पायलट शिवांगी सिंह के घर का दौरा किया और उनकी मां को सांत्वना देने की कोशिश की. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला?
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 10 मई 2025 को शहीद हुए सार्जेंट सुरेंद्र सिंह मोगा के परिवार से सदस्यों से मिलने का है.
हमें इस खबर की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो वाले विजुअल भी हैं. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 12 अगस्त 2025 को अपनी पत्नी के साथ राजस्थान के झुंझुनू जिले के मेहरादासी गांव में शहीद परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी.
रिपोर्ट में बताया गया कि सुरेंद्र सिंह मोगा भारतीय वायुसेना में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 10 मई को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर सेक्टर में पाकिस्तानी हमले में उनकी जान चली गई थी.
अमर उजाला की रिपोर्ट में बताया गया कि एयर चीफ मार्शल ने शहीद की पत्नी सीमा देवी, मां नानू देवी, बेटी वृतिका व बेटे दक्ष से मुलाकात की थी. उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को धैर्य तथा समर्थन का भरोसा दिया. इस मौके पर उन्होंने परिवार को वायुसेना का प्रतीक चिह्न भेंट किया और गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर किए जाने की घोषणा की.
एनडीटीवी और न्यूज 18 राजस्थान की वीडियो रिपोर्ट में इस वायरल वीडियो वाले विजुअल को भी देखा जा सकता है.
भारतीय वायुसेना के अधिकारिक एक्स हैंडल पर भी एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और उनकी पत्नी की शहीद के परिवार से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की गई हैं.
विंग कमांडर शिवांगी सिंह पाकिस्तान में पकड़ने का दावा गलत
गौरतलब है कि मई 2025 में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. इस दौरान पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा दावा किया गया था कि उसने भारत के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए और भारतीय वायु सेना की पहली महिला राफेल पायलट शिवांगी सिंह को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया.
इसके बाद केंद्र सरकार की एजेंसी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने पाकिस्तान में चल रहे इन दावों को खारिज किया था. तब दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में भी शिवांगी सिंह के पिता कुमारेश्वर के हवाले से बताया गया था कि हमारी बेटी सुरक्षित है. वह देश सेवा कर रही है.
तब बूम ने भी एआई से बने एक फर्जी वीडियो का भी फैक्ट चेक किया था, जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर शिवांगी सिंह को पकड़े जाने की बात स्वीकारते हुए दिखाया गया था.
वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बूम को बताया कि शिवांगी सिंह के बारे में वायरल दावा पूरी तरह निराधार है.


