अहमदाबाद क्रैश: पायलट के आखिरी संदेश के दावे से 16 साल पुरानी रिकॉर्डिंग वायरल
बूम ने पाया कि यह ऑडियो 2009 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश से कोई संबंध नहीं है.

सोशल मीडिया पर अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन के पायलट के आखिरी मेसेज के दावे से एक ऑडियो वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि इसमें पायलट की ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड हुई आवाज सुनी जा सकती है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल ऑडियो 2009 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका अहमदाबाद में क्रैश हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर दावा क्या है?
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और यूट्यूब पर यह ऑडियो इसी दावे से वायरल है कि यह अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश से ठीक पहले ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड की गई पायलट की आखिरी आवाज है.
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल ऑडियो 2009 से इंटरनेट पर मौजूद है. यह एक पायलट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल को की गई मे-डे कॉल की रिकॉर्डिंग है.
1. वायरल ऑडियो 2009 से इंटरनेट पर मौजूद
बूम को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो मिले, जिनमें सबटाइटल भी मौजूद था. इससे पता चला कि N9815L फ्लाइट के पायलट की ओर से इमर्जेंसी मेसेज दिया जा रहा है.
इसी से संकेत लेकर संबंंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर 1 जून 2009 को शेयर किया गया ऑडियो मिला. इसके विवरण के अनुसार, Cessna 172 एयरक्राफ्ट का पायलट खराब मौसम की स्थिति में फंसकर दिशा भ्रम का शिकार हो गया था. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने समय पर इस पायलट की जान बचा ली. इस एयरक्राफ्ट का रजिस्ट्रेशन नंबर N9815L था.
इसी तरह 6 जून 2009 को अन्य यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए इस अन्य ऑडियो के विवरण में बताया गया कि फ्लाइट N9815L बादलों में फंस गई थी और विमान के पायलट ने नियंत्रण खो दिया था लेकिन Fort Dodger Flight Service Station की मदद से उसे बचा लिया गया.
2. एयर इंडिया फ्लाइट का ब्लैक बॉक्स बरामद
अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का 'ब्लैक बॉक्स' बरामद कर लिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की 25 जून 2025 की रिपोर्ट में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू के हवाले से कहा गया कि विमान का ब्लैक बॉक्स भारत में है और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) इसकी जांच कर रहा है.