Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • हां, मेसी से जुड़े कार्यक्रम में...
फैक्ट चेक

हां, मेसी से जुड़े कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता के स्वागत में लगे AQI-AQI के नारे

बूम ने जांच में पाया कि दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के मैदान पर स्थित मंच पर पहुंचने पर कुछ दर्शकों ने AQI के नारे लगाए.

By -  Shivam Bhardwaj
Published -  17 Dec 2025 1:09 PM IST
  • Listen to this Article
    An edited video is going viral claiming that no slogans about the AQI were raised in front of the Delhi CM

    फुटबॉल खिलाड़ी मेसी के Goat India Tour 2025 से जोड़कर एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के सामने दर्शकों ने AQI-AQI के नारे नहीं लगाए बल्कि मेसी-मेसी के नारे लगाए.

    बूम ने जांच में पाया कि 15 दिसंबर 2025 को दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में सीएम रेखा गुप्ता के मैदान में पहुंचने पर दर्शकों ने AQI-AQI के नारे लगाए थे.

    अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी 13-15 दिसंबर के बीच तीन दिवसीय भारत दौरे पर थे. इस दौरान 15 दिसंबर को मेसी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे. इस कार्यक्रम में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अध्यक्ष जय शाह, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया भी मौजूद थे. जय शाह ने मेसी को टीम इंडिया की जर्सी, T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच के टिकट और क्रिकेट बैट जैसे उपहार दिए. मेसी अपने साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ मैदान में फुटबॉल खेलते दिखाई दिए.

    सोशल मीडिया पर इसी कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शक सीएम रेखा गुप्ता के मैदान पर पहुंचने पर AQI-AQI के नारे लगा रहे हैं. वीडियो में दिख रही घटना तेजी से सुर्खियों में आ गई. दिल्ली में मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के हैंडल से भी यह वीडियो शेयर किया गया. तमाम मीडिया आउटलेट्स ने इस घटना पर खबरें प्रसारित की हैं.

    इस वायरल वीडियो के जवाब में @MeghUpdates एक्स हैंडल ने एक वीडियो शेयर करते हुए AQI-AQI नारे वाले वीडियो को एडिटेड बताया है और दावा किया है कि दर्शकों ने रेखा गुप्ता के सामने AQI-AQI के नारे नहीं लगाए बल्कि वे मेसी-मेसी चिल्ला रहे थे.

    क्या है वायरल दावा :

    एक्स हैंडल @MeghUpdates ने वीडियो को अंग्रेजी कैप्शन के साथ शेयर किया है जिसका हिंदी अनुवाद है, स्टेडियम में "AQI-AQI" के नारों का एडिटेड वीडियो सामने आया, मूल वीडियो में "मेसी-मेसी" के नारे लग रहे थे, रेखा गुप्ता सरकार को बदनाम करने के लिए यह शर्मनाक हरकत की गई. आर्काइव लिंक

    पड़ताल में क्या मिला :

    वीडियो में AQI बोलते दर्शकों को सुना जा सकता है

    @Meghupdates द्वारा शेयर किए गए वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च में हमें सोशल मीडिया पर कई यूजर्स, मीडिया आउटलेट द्वारा शेयर किए गए वीडियो मिले. इन सभी वीडियो में दर्शक AQI-AQI ही चिल्ला रहे हैं. Brut India, आज तक, लल्लनटॉप समेत तमाम मीडिया आउटलेट ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें दर्शकों को AQI-AQI बोलते सुना जा सकता है.



    यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए किया दावे का खंडन

    हैंडल द्वारा शेयर किए गए वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक एक्स यूजर ने AQI के नारे नहीं लगाए जाने के दावे का खंडन किया है. यूजर ने खुद से शूट किया गया एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें AQI-AQI बोलते हुए दर्शकों को देखा जा सकता है.


    I shot this clip tell me it’s edited. pic.twitter.com/6Mx6XvuWY2

    — sloth (@TweepNextDoor_) December 16, 2025


    खेल पत्रकार ने नारे लगाए जाने के दावे की पुष्टि की

    वायरल दावे की जांच के लिए हमने उस समय कार्यक्रम की कवरेज कर रहे खेल पत्रकार विपुल कश्यप से भी संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि कार्यक्रम में दर्शकों ने AQI-AQI के नारे लगाए थे.


    यह भी पढ़ें -दिल्ली ब्लास्ट में घायल का प्लास्टर पब्लिसिटी स्टंट नहीं, AAP नेता का दावा गलत है


    Tags

    Delhi CM Rekha GuptaDelhilionel messiAQIpollution
    Read Full Article
    Claim :   वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शकों ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के सामने AQI के नारे नहीं लगाए.
    Claimed By :  X user
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!