यूपी में कांवड़ियों के ट्रक के नीचे शख्स के कूदने का वीडियो 8 साल पुराना है
बूम ने पाया कि वीडियो जुलाई 2017 में यूपी के सहारनपुर जिले का है. तब सहारनपुर के देवबंद में एक मुस्लिम व्यक्ति कांवड़ियों के ट्रक नीचे कूद गया था.

उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों के ट्रक के नीचे एक व्यक्ति के कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि सहारनपुर के देवबंद में वाहिद नाम के एक शख्स ने कांवड़ियों के ट्रक के पहियों के नीचे गिरकर अपनी जान दे दी.
बूम ने जांच में पाया कि वीडियो आठ साल पुराना है. यूपी के सहारनपुर के देवबंद में जुलाई 2017 को वाहिद नाम के एक शख्स ने कांवड़ियों के ट्रक के पहियों के नीचे कूदकर जान दे दी थी. इसका हालिया कावंड़ यात्रा से कोई संबंध नहीं है.
क्या है वायरल दावा?
फेसबुक और एक्स पर यह वीडियो इसी दावे से वायरल है कि अभी हाल में सहारनपुर के देवबंद में वाहिद नाम के एक शख्स ने खुद से ही कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर अपनी जान दे दी.
पड़ताल में क्या मिला:
वीडियो जुलाई 2017 का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर पाया कि यह वीडियो 2017 का है. हमें इस घटना की पुष्टि करने वाली कई मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं.
यह वीडियो जुलाई 2022 में इसी दावे से वायरल हुआ था, तब बूम ने इसका फैक्ट चेक भी किया था. 2022 में यूपी पुलिस ने भी स्पष्टिकरण दिया था कि यह वीडियो 2017 का है.
मुस्लिम व्यक्ति ने ट्रक के नीचे कूदकर जान दी थी
लाइव हिंदुस्तान की 18 जुलाई 2017 की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में कांवड़ यात्रा के दौरान एक मुस्लिम युवक अचानक से कांवड़ियों के एक ट्रक ने नीचे कूद गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
रिपोर्ट में बताया गया कि 18 जुलाई 2017 की सुबह देवबंद से बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कांवड़ियों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक जैसे ही मंगलौर पुलिस चौकी के पास से निकला तो अचानक से सड़क किनारे खड़ा वाहिद नाम का एक युवक ट्रक के पिछले पहिए के नीचे लेट गया, जिससे ट्रक का पहिया उसके ऊपर से निकल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट में बताया गया कि वाहिद देवबंद के लहसवाड़ा मोहल्ले में रहने वाले शाहिद का बेटा था. घटना के बाद परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के ही युवक के शव का अंतिम संस्कार कराने की बात कही थी.
वीडियो सामने आने के बाद हुआ खुलासा
अमर उजाला की रिपोर्ट में लिखा गया कि घटना के बाद हादसे को लेकर वबाल हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और शव को कब्जे में ले लिया था. आसपास के लोग इसे पहले हादसा मान रहे थे लेकिन घटना का वीडियो सामने के बाद साफ हो गया कि युवक ने गाड़ी के नीचे कूदकर अपनी जान दी है.
रिपोर्ट में लिखा गया कि पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करते हुए यह साफ किया कि यह हादसा नहीं बल्कि युवक ने जान-बूझकर कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे कूदकर आत्महत्या की थी.




