फैक्ट चेक: कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़ने वाले टीचर के दावे से वायरल वीडियो का सच
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो बुलंदशहर के रहने वाले गौरव नाम के एक शख्स का है. गौरव ने अपने इंस्टाग्राम पर स्पष्टिकरण भी दिया है कि उनके वीडियो को गलत दावे से वायरल किया गया है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर रजनीश गंगवार ने माफी मांग ली है. बीते दिनों स्कूल असेंबली के दौरान एक कविता पढ़ने को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
अब इसी मामले से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति स्टेज पर डांस करता दिख रहा है. यूजर दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रहा शख्स रजनीश गंगवार है.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो बुलंदशहर के रहने वाले गौरव कुमार नाम के एक शख्स का है. गौरव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दावे का खंडन करते हुए कहा कि वायरल वीडियो का बरेली के शिक्षक रजनीश गंगवार से कोई संबंध नहीं है.
बरेली जिले के बहेड़ी तहसील स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक रजनीश गंगवार का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर एक विवादित कविता पढ़ी थी, "कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना... मानवता की सेवा करके तुम सच्चे मानव बन जाना." उन्होंने यह भी कहा था कि कांवड़ उठाने से कोई डीएम-एसपी नहीं बनता.
वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें हिंदू संगठनों की नाराजगी उठानी पड़ी और उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया. उन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नगर अध्यक्ष पद से भी हटा गया दिया. .
सोशल मीडिया पर दावा क्या है?
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह वही मास्टर साहब हैं जो कह रहे थे कि तुम कांवड़ लेकर मत जाना तुम ज्ञान के दीप जलाना. लेकिन बच्चों के सामने मस्त मुजरा कर रहे हैं.' एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला?
1. वीडियो बुलंदशहर के गौरव का है
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि इसमें डांस कर रहे शख्स के पीछे दीवार पर टंगे एक बैनर में बुलंदशहर और गणतंत्र दिवस समारोह लिखा हुआ है.
बूम ने वीडियो की पड़ताल इसके कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से किया. हमें गौरव कुमार नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 28 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया डांस का यह वीडियो मिला. चैनल पर डांस वाले कुछ और वीडियो भी शेयर किए गए हैं.
2. वीडियो पर शख्स का स्ष्पटिकरण
हमने गौरव के इस अकाउंट की पड़ताल की तो पाया कि उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में स्पष्टिकरण दिया है. अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि यह डांस वाला वायरल वीडियो उनका है. बरेली वाले शिक्षक का नही हैं.
इस वीडियो में वह कहते हैं, "मेरा नाम गौरव है. मेरा थाना क्षेत्र बीबी नगर और जिला बुलंदशहर है. मेरे यहां आज मीडिया वाले भी आए थे. आपकी मोरनी वाला मेरा एक डांस वीडियो वायरल हुआ था. कोई एक बरेली के सर हैं जिन्होंने कांवड़ियों पर कविता लिखी थी उसके ऊपर बवाल चल रहा है और लोग मुझे कह रहे हैं कि वो कविता आपने लिखी थी. वह कविता मैंने नहीं लिखी थी."
अकाउंट पर शेयर किए एक और वीडियो में गौरव दैनिक भास्कर के रिपोर्टर से बात करते हुए बताते हैं, "वह वीडियो 26 जनवरी का है. मेरे गुरु जी (स्कूल शिक्षक) ने बुलाया था तो मैं चला गया था. वहां मैंने डांस किया तो उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दिया जो वायरल हो गया."
गौरव ने आगे कहा कि "बरेली वाले शिक्षक से मेरा कोई लेना-देना नहीं है लोगों ने मेरी डांस की वीडियो बरेली वाले मास्टर जी को जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जो गलत है."
इसके अलावा वायरल वीडियो में डांस कर रहे शख्स (बुलंदशहर के गौरव) और बरेली के शिक्षक रजनीश गंगवार के चेहरों को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि दोनों अलग-अलग शख्स हैं.
इसके अलावा बूम ने बुंलदशहर के गौरव और बरेली के शिक्षक रजनीश गंगवार से भी संपर्क साधने की कोशिश की हालांकि स्टोरी लिखे जाने तक हमें उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला.


