क्या 3 मई से भारत में दोबारा लगने वाला है संपूर्ण लॉकडाउन?
कई सोशल मीडिया पोस्ट्स दावा कर रहे हैं कि देश में 3 मई से 20 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगने वाला है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ पोस्ट्स दावा करते हैं कि देश में 3 मई 2021 से 20 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन (Total Lockdown) लगने वाला है. दावा यह भी कहता है कि यह लॉकडाउन कोरोनावायरस महामारी (COVID-19 pandemic) की दूसरी लहर (second wave) के कारण लगाया जाएगा.
बूम ने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है. हालांकि देश में स्थानीय लॉकडाउन कई जगहों में लगाए गए हैं परंतु सम्पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया गया है.
पिछले कुछ हफ़्तों से देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. लाखों मामले संक्रमण के हैं तो हज़ारों मौतें हो रही हैं. यहां पढ़ें.
गाय के गोबर से बने उपले में देसी गाय का घी डालकर ऑक्सीजन पैदा करने का सच क्या है?
वायरल ग्राफ़िक में टीवी9 चैनल की कथित बुलेटिन है जिसपर लिखा है: "3 मई से 20 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा."
वही ऊपर और नीचे टिकर्स में लिखा है: "लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी-सूत्र" और "देश के सभी राज्यों ने जताई सहमति-पीएम"
नीचे कुछ पोस्ट्स देखें और इनके अर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें.
अपनी गुल्लक से पीएम केयर्स में 5,100 रु देने वाली लड़की की 'मौत' का सच क्या है?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले इंटरनेट पर सम्पूर्ण लॉकडाउन को लेकर खोज की. हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो भारत में पूरा लॉकडाउन लगने पर आधारित हो.
हालांकि भारत में कई हिस्सों में स्थानीय लॉकडाउन लगाए गए हैं. उदाहरण के लिए: दिल्ली में अगले हफ़्ते तक का लॉकडाउन है, हाल ही में कर्नाटका में भी 12 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, पश्चिम बंगाल में भी पार्शियल लॉकडाउन है और यही खबर गुजरात की भी है. यहां पढ़ें.
इसके अलावा ओडिशा, उत्तराखंड और देश के कई राज्यों में Weekend Curfew और Nigh Curfew के ऐलान किए गए हैं.
आगे खोज करने पर हमें प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो फ़ैक्ट चेक का एक ट्वीट मिला जिसने इस वायरल खबर को फ़र्ज़ी बताया है.
पिछले महीने 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने एक भाषण में कहा था कि सम्पूर्ण लॉकडाउन आखिरी रास्ता होना चाहिए. स्थानीय कन्टेनमेंट ही पहला उपाए है. यहां पढ़ें.
यूपी में बढ़ा लॉकडाउन का दायरा, हर हफ़्ते तीन दिन रहेगी पाबंदी