बांग्लादेश में शख्स की दाढ़ी पकड़कर पिटाई का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो बांग्लादेश में जून 2025 में हुई एक घटना का है. मानिकगंज जिले में एक कंप्यूटर दुकानदार के साथ मारपीट की गई थी.

एक मुस्लिम शख्स की दाढ़ी पकड़कर उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि यह भारत में हुई एक सांप्रदायिक घटना का है.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो बांग्लादेश में 23 जून 2025 को हुई एक घटना का है, जब मानिकगंज जिले में एक कंप्यूटर दुकानदार के साथ मारपीट की गई थी. पीड़ित और आरोपी दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं और इसका भारत से कोई संबंध भी नहीं है.
सोशल मीडिया पर दावा क्या है ?
एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक व्यक्ति आया और अचानक से मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ कर मारने लगा. मुस्लिम पहचान मुसलमानों की प्रताड़ना के लिए काफी है. वो अपनी दाढ़ी टोपी और पहचान की वजह से कभी भी नफरत शिकार हो कर मोब लिंच हो सकता है.' अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला :
यह बांग्लादेश के ढाका डिवीजन में मानिकगंज जिले के घिओर की घटना है. एक कंप्यूटर दुकानदार की दाढ़ी पकड़कर उसके मारपीट की गई थी.
1. बांग्लादेश के घिओर में मारपीट का मामला
बूम ने वायरल वीडियो के एक फ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कई बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट (Somoy News, Kaler Kantho, Desh TV और Desh Rupantor) पर जून 2025 की इस घटना की न्यूज रिपोर्ट मिलीं.
Somoy News की 24 जून 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, मानिकगंज जिले के घिओर में बस स्टैंड एरिया में अली आजम मानिक, मानिक कंप्यूटर के नाम से दुकान चलाते हैं. मानिक के यहां 23 जून की शाम नसीम नाम का आरोपी शख्स आया और अपना काम तुंरत करवाने की जिद करने लगा. उस समय दुकानदार मानिक किसी और ग्राहक का काम कर रहे थे तो उन्होंने आरोपी नसीम को थोड़ा इंतजार करने को कहा.
इसके बाद नसीम दुकान से चला गया और रात 9 बजे के आसपास गुस्से में आया और मानिक की दाढ़ी पकड़कर उन्हें घसीटना और गाली-गलौज करना शुरु कर दिया. जब मानिक ने इसका विरोध किया तो नसीम ने उन्हें लात, घूंसे और थप्पड़ मारे. हमले के दौरान नसीम ने दुकान में रखा एक कंप्यूटर मॉनिटर भी तोड़ दिया जिसकी कीमत लगभग 15,000 टका (बांग्लादेशी मुद्रा) थी.
रिपोर्ट में पीड़ित अली आजम मानिक के हवाले से लिखा गया, "नसीम ने कई बार मुझसे काम कराया लेकिन कभी पैसे नहीं दिए. जब मैंने पैसे मांगे तो वह बाहर गए और फिर वापस आए तो मेरी दाढ़ी पकड़कर मेरे साथ मारपीट की. मैं सरकार से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग करता हूं."
2. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट में घिओर थाने के थाना प्रभारी रफीकुल इस्लाम के हवाले से लिखा गया, “घटना के तुरंत बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया. हमने लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी ने दाढ़ी पकड़कर घृणित काम किया है. आरोपी को जल्द ही कानूनी प्रक्रिया में लाया जाएगा.”
Bangla News 24 की 27 जून 2025 की रिपोर्ट में मानिकगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इम्तियाज महमूद के हवाले से बताया गया, "घटना के बाद नसीम फरार हो गया था लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच ने आशुलिया से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है."
कई अन्य बांग्लादेशी वीडियो रिपोर्ट (Prothom Alo और Rose Tv24) में वायरल वीडियो के दृश्य भी मौजूद हैं.