राहुल गांधी और अमिताभ का 1991 का वीडियो झूठे ड्रग केस से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि यह वीडियो साल 1991 का है, तब राहुल गांधी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद भारत लौटे थे.

सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अभिनेता अमिताभ बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर इसके साथ दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो उस समय का है जब राहुल गांधी अमेरिका में ड्रग केस में फंसे थे. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अनुरोध पर राहुल को छोड़ा गया और अमिताभ बच्चन उन्हें अमेरिका से लेने गए थे.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो मई 1991 का है, तब राहुल गांधी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद भारत लौटे थे.
प्रियंका गांधी उनको लेने एयरपोर्ट पहुंची थीं. गेटी इमेज की वेबसाइट पर मौजूद मूल वीडियो में मौके पर अमिताभ बच्चन के अलावा उनकी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन समेत कई लोग देखे जा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
करीब 20 सेकंड के इस वायरल वीडियो में युवा प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को गले लगाकर अभिवादन करती नजर आ रही हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन पीछे ब्रीफकेस लिए खड़े दिख रहे हैं.
एक्स (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर इसके साथ फर्जी दावा करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं कि यह वीडियो उस समय का है जब राहुल गांधी अमेरिका में एक ड्रग केस में पकड़े गए थे. भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी के अनुरोध पर राहुल को छोड़ा गया. तब अमिताभ बच्चन उन्हें लेने अमेरिका गए थे. लेकर आने के दौरान वह कुली की भूमिका में थे, देखिए किस तरह वह राहुल का बैग ढो रहे हैं.
पड़ताल में क्या मिला:
वीडियो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद का है
कीवर्ड सर्च की मदद से हमें वीडियो से संबंधित इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो राजीव गांधी की हत्या के बाद है. तब राहुल गांधी अपनी पढ़ाई पूरी करने विदेश गए थे. घटना के बाद राहुल गांधी विदेश से वापस लौटे तो प्रियंका गांधी उन्हें रिसीव करने पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ राजीव गांधी के करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे.
हमें गेटी इमेजज की वेबसाइट पर मूल वीडियो भी मिला. इसके अंग्रेजी कैप्शन में क्रमशः हर विजुअल का एक संक्षिप्त ब्यौरा दिया गया था- नई दिल्ली: राजीव गांधी के अंतिम संस्कार के मौके पर, एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रियंका गांधी दोस्तों के साथ बैठी बातचीत करती हुईं, प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी का अभिवादन करती हुईं, दोनों भाई-बहन उस कमरे में पहुंचे जहां उनके पिता का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार से पहले राजकीय सम्मान के साथ रखा गया था.
तब देश के प्रधानमंत्री चंद्रशेखर थे
मूल वीडियो में देख सकते हैं कि इस मौके पर अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी जया बच्चन भी मौजूद थीं. वीडियो के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री का पार्थिव शरीर भी देखा जा सकता है.
गेटी इमेजेज ने वीडियो की तारीख 24 मई 1991 बताई थी. बता दें कि राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को हुई थी जबकि अटल बिहारी बाजपेयी 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने. उस समय चंद्रशेखर देश के प्रधानमंत्री थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि जब राजीव गांधी की हत्या हुई तब अमिताभ लंदन में थे और राहुल बोस्टन में. वे लंदन से एक साथ दिल्ली पहुंचे. इसके बाद अमिताभ ने प्रियंका के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था की. टाइम्स कंटेंट की वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी एक तस्वीर देखी जा सकती है. एक समय में बच्चन परिवार और गांधी परिवार काफी करीब थे और अक्सर विभिन्न मौकों पर एक साथ दिखाई देते थे.
बूम पहले भी इस तरह के एक अन्य दावे का फैक्ट चेक कर चुका है, जिसमें बताया गया था कि राहुल गांधी को 2001 में ड्रग्स रखने के आरोप में बोस्टन हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था.


