किसान आंदोलन: कीलों के जवाब में बिना टायर के ट्रैक्टर? वायरल तस्वीरें असंबंधित हैं
दावा वायरल है कि सरकार द्वारा रास्तों पर कीलें लगाने के बाद किसान बिना टायर या ट्यूबलेस टायर के ट्रैक्टर तैयार कर रहे हैं.
धातु के पहियों वाले ट्रैक्टर्स की पुरानी और असंबंधित तस्वीरों का एक सेट वायरल है. फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है कि पुलिस द्वारा रोड पर कीलें लगाने के बाद जवाब में किसानों ने ऐसे ट्रैक्टर तैयार किये हैं. दावा गलत है.
यह फ़ेसबुक पोस्ट्स पुलिस द्वारा किसान आंदोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों को रोकने के कठोर उपायों की ओर इशारा करती हैं. पुलिस ने नुकीले तारों और बेरिकेड्स के साथ दिल्ली की सीमाओं पर पेहरदारी राखी हुई है. बीते गणतंत्र दिवस के बाद रोड पर कीलें भी गाड़ी गयी हैं.
तस्वीरों के साथ वायरल एक कैप्शन कहता है: "बिना टायर ट्यूब के चक्के तैयार किए जा रहे हैं ट्रैक्टर के सरकार द्वारा सड़कों पर कीलें लगाने का जवाब देने के लिए, साहिब जी यह होता है आत्म निर्भर भारत"
क्या दिल्ली हाईकोर्ट ने गिरफ़्तार सभी किसानों को छोड़ने का आदेश दिया है?
कुछ फ़ेसबुक और ट्विटर पोस्ट नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां, यहां और यहां देखें.
यही दावे फेसबुक पर वायरल हैं.
पादरी या किसान? तमिलनाडु के पादरी की तस्वीरें फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सभी तस्वीरों की जांच की और पाया कि यह किसान आंदोलन से सम्बंधित नहीं हैं. कुछ स्टॉक साइट की तस्वीरें हैं और कुछ करीब 5 साल पुरानी.
पहली तस्वीर
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक टंबलर पोस्ट मिली. यह 2015 की पोस्ट थी जिसमें यही तस्वीर प्रकाशित थी. यूज़र ने इसमें ट्रैक्टर में नई तकनीक का विवरण दिया था.
दूसरी तस्वीर
यह तस्वीर दरअसल 18 जुलाई 2019 को प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट है. यह किसान आंदोलन के शुरू होने के करीब एक साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
क्या इस वीडियो में नितिन गडकरी नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं?
तीसरी तस्वीर
इस वायरल तस्वीर में नीचे की ओर 'डाउनलोड फ्रॉम ड्रीम्सटाइम' लिखा है. इससे संकेत लेकर खोज करने पर हमें ड्रीम्सटाइम.कॉम पर वायरल हो रही यही तस्वीर मिली. इसके साथ लिखा था: "This Massey-Harris Model 55 farm tractor came with steel wheels"
चौथी तस्वीर
हमनें पाया कि इस नीले ट्रैक्टर की तस्वीर 2013 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसी ट्रैक्टर का एक वीडियो 13 जून 2013 को एक यूट्यूब चैनल बोंटरागेर एंटरटेनमेंट प्रकाशित मिला.
पांचवी तस्वीर
यह फ़ोटो एक वॉलपेपर है. इसकी फ़ोटो अमेज़न पर मिली. यहां इसे बेचने के लिए डाला गया है और लिखा है: "Old Metal Wheels John Deere Wall Picture."
इसी ब्लॉग पर हरे ट्रैक्टर की तस्वीर मिली जिसमें उल्लेख था कि यह 1930 दशक का जॉन डियर ट्रैक्टर है.