Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • एक्सप्लेनर्स
  • RCB की जीत पर 5000 हजार रुपये मिलने...
एक्सप्लेनर्स

RCB की जीत पर 5000 हजार रुपये मिलने के दावे से फर्जी स्कैम लिंक वायरल

बूम ने जांच में पाया कि आरसीबी की जीत पर जनता को स्क्रैच कार्ड के द्वारा 5,000 रुपये तक के इनाम के दावे से वायरल पोस्ट स्कैम लिंक हैं.

By -  Shivam Bhardwaj & Rohit Kumar
Published -  6 Jun 2025 2:09 PM
  • Listen to this Article
    Attempt of online fraud by claiming a prize of Rs 5,000 on RCBs victory

    यूपीआई पेमेंट एप पर इनाम देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी

    • स्कैमर फेसबुक पोस्ट और विज्ञापन के माध्यम से लोगों तक पहुंचते हैं.
    • ईनाम या कैशबैक का लालच दिखाकर पोस्ट में एक स्कैम लिंक शेयर किया जाता है.
    • स्कैम लिंक के माध्यम से यूपीआई एप पर पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर यूजर्स को ठगा जाता है.

    आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विजेता बनने के बाद सोशल मीडिया पर यूपीआई के जरिए स्क्रैच कूपन कार्ड के स्कैम लिंक शेयर हो रहे हैं. इसमें आरसीबी की ओर से लोगों 5,000 रुपये का इनाम मिलने का दावा किया जा रहा है.

    वास्तविकता में ये सभी स्कैम लिंक हैं जो पैसे देने के बदले यूपीआई पर पेमेंट रिक्वेस्ट भेजते हैं और इसके जरिए सोशल मीडिया यूजर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.

    फेसबुक पर RCB 2025 नाम के पेज पर स्कैम लिंक के साथ एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एक ग्राफिक पोस्टर है जिसमें लिखा है, 'आरसीबी के जीतने की खुशी में पूरे भारत की जनता को 5000 रुपये का इनाम, पैसे भेजने के लिए क्लिक करें.' वीडियो के एक साथ वॉइस ओवर भी जुड़ा है.


    (आर्काइव लिंक)

    फेसबुक की ऐड लाइब्रेरी पर भी ऐसे कई विज्ञापन हैं, जिनमें इस तरह के फर्जी स्कैम लिंक मौजूद हैं. इस लिंक को क्लिक करने पर मोबाइल में पेमेंट ऐप खुल जाती है जिसमें पेमेंट रिक्वेस्ट मिलती है. इसे कंप्लीट करने पर कैशबैक मिलने के बजाए उल्टा अकाउंट से पैसे कट जाते हैं.



    फ्री इनाम के नाम पर कैसे होता है स्कैम

    इस तरह के विज्ञापनों और सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पोस्ट में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. इस लिंक को क्लिक करने पर एक वेबपेज खुलता होता है, जिस पर क्लिक करने पर यूजर को पेमेंट करने के लिए रिक्वेस्ट मिलती है. इसे पूरा करते ही व्यक्ति के खाते से रुपये कट जाते हैं. इसे नीचे एक उदाहरण के जरिए समझा जा सकता है-

    सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट के लिंक को ओपन करने पर इसमें एक वेबपेज ओपन हुआ. इस वेबपेज पर Dream 11 और IPL का लोगो है. इसके वेबपेज पर RCB के आईपीएल चैंपियनशिप जीतने की खुशी में पूरी भारत की जनता को ₹5,000 के इनाम का दावा किया गया है और इसके साथ ही रुपये प्राप्त करने के लिए स्क्रैच कार्ड बना है.


    (आर्काइव लिंक)

    हमने जब कार्ड को स्क्रैच किया तो इस वेबपेज पर यूजर द्वारा 4,970 रुपये का ईनाम जीतने का दावा किया गया.



    इस राशि को प्राप्त करने के लिए स्क्रैच कार्ड के ठीक नीचे लिंक पर क्लिक करने के लिए निर्देशित किया गया. हमने जैसे ही इस लिंक पर क्लिक किया तो हमारे मोबाइल पर फोनपे एप ओपन हुआ और इसमें एक Karan Choudhary VRN नाम के व्यक्ति को 4970 रुपये का भुगतान करने के लिए रिक्वेस्ट मिली. इसको प्रोसीड करने पर हमारे अकाउंट से पैसे कट सकते थे, इसलिए हमने उसे वहीं बंद कर दिया.


    फर्जी लिंक बनाकर स्कैम करने का तरीका

    हमने पोस्ट के साथ शेयर किए गए लिंक (https://flppkrrt-offr.live/Beng/) के यूआरएल को देखा तो पाया कि यह डोनेम नेम (flppkrrt-offr.live) और लिंक दोनों ही फर्जी है.

    हमने डोमेन नाम का प्रबंधन करने वाली संस्था (ICANN) की वेबसाइट पर इसे चेक किया, जिसके अनुसार इस डोमेन को किसी व्यक्ति द्वारा 6 अप्रैल 2025 को रजिस्टर किया गया था. हमने पाया कि उस व्यक्ति द्वारा डोमेन नेम की आईडेंटिटी को 'Domain Protection Services' द्वारा छिपा दिया गया है.



    दरअसल स्कैमर इस तरह की फेक स्कैम लिंक बनाकर अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगने का काम करते हैं.

    इसी तरह 'पीएम जन धन योजना' के नाम पर हर व्यक्ति को 2,000 रुपये मुफ्त मिलने और होली के मौके पर PhonePe कैशबैक मिलने का दावा करके फर्जी स्कैम पोस्ट शेयर किए गए थे. हमने इनका फैक्ट चेक भी किया.

    स्कैमर नकली कैशबैक या ईनाम का लालच देकर पेमेंट रिक्वेस्ट के माध्यम से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. PhonePe इस तरह के स्कैम से बचने के लिए अपने ट्रस्ट एंड सेफ्टी ब्लॉग में लोगों को अवेयर भी करता है.

    Tags

    RCBIPL 2025Scam
    Read Full Article
    Claim :   रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2025 की विजेता बनने पर जनता को 5,000 रूपये की इनाम राशि दी जा रही.
    Claimed By :  Facebook User
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!