यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से, यहां देखें डेटशीट
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई को समाप्त होगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई तक चलेंगी.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने बुधवार को 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. यूपी बोर्ड 2021 (UP BOARD) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई को समाप्त होगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई तक चलेंगी.
यूपी बोर्ड द्वारा जारी डेट शीट के अनुसार परीक्षाएं दो शिफ्टों में संपन्न होंगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11.45 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे के बीच होगी. 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं की शुरुआत हिंदी विषय के साथ होगी, वहीं 10 वीं की परीक्षा मैथ्स और 12 वीं की परीक्षा नागरिक शास्त्र के साथ समाप्त होगी.
क्या छुट्टी पर आते ही किसान आंदोलन में पिता से मिलने पहुंचा सेना का जवान?
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियां यानी कुल 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. इंटरमीडिएट में 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां यानी कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में 31,47,793 लड़के और 24,56,020 लड़कियां (कुल 56,03,813 परीक्षार्थी) पंजीकृत हैं.
वहीं, पिछले साल 2020 हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 (कुल 56,10,819) परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का टाइमटेबल यहां देखें.
अगर आपने ग़लती से हैंड सैनिटाइज़र निगल लिया है तो इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें