अभिनेता आर माधवन के इस वायरल वीडियो क्लिप की पूरी कहानी क्या है?
नेटफ़्लिक्स पर हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज Decoupled का ये सीन फ़ेसबुक पर शेयर कर कई साम्प्रदायिक और भ्रामक दावे किये जा रहे हैं.
नेटफ़्लिक्स (Netflix) ने हाल ही में आर माधवन (R Madhavan) और सुरवीन चावला (Surveen Chavla) अभिनीत वेब सीरीज Decoupled स्ट्रीम किया है. वेब सीरीज की कहानी एक अड़ियल स्वाभाव के लेखक, उसकी स्टार्ट-अप फाउंडर पत्नी और उनके अजीबोगरीब दांपत्य जीवन पर आधारित है.
Decoupled में माधवन ने लेखक आर्या अइयर (Arya Iyer) का किरदार निभाया है जो बेहद अक्खड़ और मुंहफट किस्म का व्यक्ति है. सुरवीन उनकी पत्नी श्रुति के रोल में हैं. ये तो हुई वेब सीरीज की बात मगर फ़िलहाल इस सीरीज का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.
गंगा में तैरती लाशों की तस्वीर फिर भ्रामक दावे से वायरल
वायरल वीडियो को मुख्यतः फ़ेसबुक पर राइट विंग पेजों पर शेयर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो क्लिप में किसी एयरपोर्ट का दृश्य दिखाई देता है जहां एक मुस्लिम व्यक्ति प्रार्थना रूम (prayer room) में नमाज़ अदा करता हुआ दिखाई देता है. तभी माधवन (सीरीज में आर्या अइयर) भी उस कमरे में अपना बैग लेकर दाखिल होते हैं और व्यक्ति के बग़ल में खड़े होकर व्यायाम करने लगते हैं. वह व्यक्ति उनसे कहता है कि, "ये प्रार्थना कक्ष है यहाँ आप व्यायाम नहीं कर सकते." इस पर आर. माधवन सूर्य नमस्कार की मुद्रा में खड़े होकर गायत्री मंत्र का पाठ करने लगते हैं.
इस वीडियो के क्लिप को फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन लिखा, "अभिनेता आर.माधवन ने बहुत अच्छी शुरुआत की है, एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर जो प्रेयर रूम होता है वह सभी धर्मों के लिए है. अभी तक उसका उपयोग सिर्फ मुस्लिम लोग ही नमाज के लिए करते हैं, आप भी वहां जाकर आरती पूजा हनुमान चालीसा या सूर्य नमस्कार मंत्र कर सकते हैं."
एक अन्य यूजर ने कैप्शन में लिखा, "एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ रहा था जिहादी, राष्ट्रवादी फिल्म अभिनेता आर माधवन साथ में खड़े हो कर पढ़ने लगे गायत्री मंत्र " ॐ भुभर्व स्वाहा तत्सवितुर्वरेंयं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न प्रचोदयात् " जिहादी उठ कर भाग गया । हम सबको भी यहीं करना है ।।जय श्री राम."
बिल्कुल इसी तरह के कैप्शन के साथ फ़ेसबुक पर ये वीडियो काफ़ी शेयर किया गया है.
क्या सन्दर्भ है इस सीन का?
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र्स तरह तरह के कैप्शंस लिख रहें हैं. कुछ कह रहे हैं कि आर. माधवन ने एक नयी शुरुआत की है तो कई लोगों ने लिखा कि 'एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ रहा था जिहादी, राष्ट्रवादी फिल्म अभिनेता आर माधवन साथ में खड़े हो कर पढ़ने लगे गायत्री मंत्र'.
इन वायरल पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन में कई लोग इस बात पर यक़ीन कर रहे हैं कि शायद माधवन ने इस तरह से किसी पहल की शुरुआत की है. कई लोग अपने कम्नेट्स में माधवन को शाबासी और बधाई भी दे रहे हैं.
'सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सैनिक' के नाम से वायरल ये तस्वीर कहाँ से है?
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में जिस किरदार को माधवन निभा रहे हैं वो एक बेहद अक्खड़ किस्म का लेखक है. आर्या अइयर अपने मुंहफट अंदाज़ की वजह से पूरे सीरीज में मुसीबत में फंसता रहता है. हालांकि पूरी सीरीज में कहीं भी माधवन के द्वारा निभाए गए इस किरदार को इस्लाम या किसी अन्य धर्म पर कोई आपत्तिजनक बयान देते नहीं दिखाया गया है.
इसलिए Decoupled वेब सीरीज के इस क्लिप को इन दावों के साथ वायरल करना कि ये माधवन द्वारा शुरू की गयी एक मुहीम है, बिलकुल गलत होगा.
रामानुजन पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं नीना गुप्ता? फ़ैक्ट-चेक