कोविड-19 टीके के लिए CoWIN डिजिटल रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
टीका वितरण एक डिजिटल प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करवाने से होगा |
ड्रग कंट्रोलर ऑफ़ इंडिया ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड, दोनों टीकों के आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है |
इसके बाद जल्द ही वैक्सीन रोलआउट होने की संभावना है | यह सुनिश्चित करने के लिए की रोलआउट आसानी से हो, केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ एक डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया है | इसका नाम CoWIN रखा गया है |
कोविड-19 के दो टीकों के आपात इस्तेमाल को मिली हरी झंडी
इस प्लेटफार्म के ज़रिये टीकाकरण से सम्बंधित सारी जानकारी एवं टीके का स्टोरेज, भण्डार, ट्रांसपोर्टेशन और प्रति व्यक्ति दिए गए टीकों का डाटा रखा जा सकेगा | इसपर व्यक्तिगत रूप से रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा |
कैसे किया जाएगा रजिस्ट्रेशन?
हालांकि वेबसाइट पर सेल्फ़ रजिस्ट्रेशन का विकल्प फ़िलहाल मौजूद नहीं है पर टीकाकरण शुरू होते ही इस विकल्प को खोला जाएगा | ये ऐप अभी प्री-प्रोडक्ट स्टेज में है |
रजिस्ट्रेशन यानी पंजीकरण शुरू होने पर की जाने वाली प्रक्रिया नीचे देखें:
- - CoWIN वेबसाइट पर सेल्फ़ रजिस्टर विकल्प चुने
- - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक फ़ोटो-आईडी अपलोड करें या आधार प्रमाणीकरण करें | यह आधार के बायोमेट्रिक, ओ.टी.पी आदि के इस्तेमाल से किया जा सकेगा
- - पंजीकरण होने पर टीकाकरण का दिन और वक़्त दिया जाएगा
- - तत्काल कोई पंजीकरण नहीं होगा एवं पहले से पंजीकृत नागरिकों को ही टीका किया जाएगा
जिला प्रबंधन लाभार्थियों के सेशन और जगह का निर्धारण करेगा | CoWIN में पहले से ही एक रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग तंत्र होगा | टीकाकरण करने वाला समूह इसी डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से टीकाकरण करने के बाद सर्टिफ़िकेट, अगले टीके का वक़्त एवं अन्य सम्बंधित जानकारियां दे सकेगा |