
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सर्वे के हवाले से दावा किया जा रहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की 58-60 सीटें मिलती दिख रही हैं.
सर्वे में भाजपा को 10-12 सीटें मिलने की संभावना बताई जा रही है और कांग्रेस को 0 सीट मिलने की संभावना बताई गई है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. एबीपी न्यूज ने अपने एक्स हैंडल पर ऐसे किसी सर्वे कराए जाने की बात का खंडन किया है.
दिल्ली विधानसभा की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान जारी है. शाम 6 बजे वोटिंग समाप्त होने के बाद सभी न्यूज चैनल एग्जिट पोल जारी करेंगे.
एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ABP के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 58 से 60 सीट AAP - 58-60 सीट, BJP - 10-12 सीट, कांग्रेस - ०, सर्वे से निकली अहम बातें : दिल्लीवाले गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ़ वोट कर रहे हैं, लगभग 75% महिलाएं केजरीवाल को वोट कर रही हैं, जलवा बरकरार है, लौट रहे केजरीवाल हैं.'

फैक्ट चेक
बूम ने जांच के दौरान पाया कि वायरल वीडियो में वॉइस ओवर और एंकर का लिप्स मूवमेंट मैच नहीं कर रहा है. साथ ही वीडियो में ABP News का लोगो और टिकर भी नजर नहीं आ रहा है.
ऐसे में हमें वीडियो के एआई जनरेटेड होने का अंदेशा हुआ.
आगे हमने वायरल वीडियो से ऑडियो निकालकर एआई डिटेक्शन टूल Hiya Ai पर अपलोड किया, जिसने ऑडियो के वॉइस के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.
इसके बाद वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एबीपी द्वारा प्रसारित कार्यक्रम का ओरिजिनल वीडियो मिला. यह शॉर्ट वीडियो यूट्यूब पर 28 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया है. इसमें दिल्ली चुनाव को लेकर राहुल गांधी की रैली का जिक्र किया जा रहा है.
एबीपी न्यूज ने भी किया सर्वे का खंडन
एबीपी न्यूज ने भी अपने एक्स अकाउंट पर ऐसे किसी भी सर्वे कराए जाने के दावे का खंडन किया है. न्यूज संस्थान ने इस संबंध में फेक न्यूज अलर्ट जारी करते हुए लिखा है, 'सोशल मीडिया पर abp न्यूज़ के नाम से एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है. इस तरह का कोई भी ओपिनियन पोल abp न्यूज़ द्वारा नहीं चलाया गया है.'