फैक्ट चेक

दिल्ली में AAP को 58-60 सीटें मिलने के अनुमान वाला ABP का फेक सर्वे वायरल

बूम ने जांच में पाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी के सर्वे के हवाले से वायरल वीडियो एडिटेड है. एबीपी ने अभी कोई सर्वे जारी नहीं किया है.

By -  Shivam Bhardwaj |

5 Feb 2025 12:53 PM IST

Fact Check : Delhi Election 2025 , abp survey AAP wins

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सर्वे के हवाले से दावा किया जा रहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की 58-60 सीटें मिलती दिख रही हैं.

सर्वे में भाजपा को 10-12 सीटें मिलने की संभावना बताई जा रही है और कांग्रेस को 0 सीट मिलने की संभावना बताई गई है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. एबीपी न्यूज ने अपने एक्स हैंडल पर ऐसे किसी सर्वे कराए जाने की बात का खंडन किया है. 

दिल्ली विधानसभा की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान जारी है. शाम 6 बजे वोटिंग समाप्त होने के बाद सभी न्यूज चैनल एग्जिट पोल जारी करेंगे. 

एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ABP के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 58 से 60 सीट AAP - 58-60 सीट, BJP - 10-12 सीट, कांग्रेस - ०, सर्वे से निकली अहम बातें : दिल्लीवाले गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ़ वोट कर रहे हैं, लगभग 75% महिलाएं केजरीवाल को वोट कर रही हैं, जलवा बरकरार है, लौट रहे केजरीवाल हैं.'


आर्काइव लिंक  

फैक्ट चेक

बूम ने जांच के दौरान पाया कि वायरल वीडियो में वॉइस ओवर और एंकर का लिप्स मूवमेंट मैच नहीं कर रहा है. साथ ही वीडियो में ABP News का लोगो और टिकर भी नजर नहीं आ रहा है.

ऐसे में हमें वीडियो के एआई जनरेटेड होने का अंदेशा हुआ.

आगे हमने वायरल वीडियो से ऑडियो निकालकर एआई डिटेक्शन टूल Hiya Ai पर अपलोड किया, जिसने ऑडियो के वॉइस के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.




इसके बाद वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एबीपी द्वारा प्रसारित कार्यक्रम का ओरिजिनल वीडियो मिला. यह शॉर्ट वीडियो यूट्यूब पर 28 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया है. इसमें दिल्ली चुनाव को लेकर राहुल गांधी की रैली का जिक्र किया जा रहा है. 


Full View


एबीपी न्यूज ने भी किया सर्वे का खंडन

एबीपी न्यूज ने भी अपने एक्स अकाउंट पर ऐसे किसी भी सर्वे कराए जाने के दावे का खंडन किया है. न्यूज संस्थान ने इस संबंध में फेक न्यूज अलर्ट जारी करते हुए लिखा है, 'सोशल मीडिया पर abp न्यूज़ के नाम से एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है. इस तरह का कोई भी ओपिनियन पोल abp न्यूज़ द्वारा नहीं चलाया गया है.'


Tags:

Related Stories