बिहार विधासभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल का एक ग्राफिक वायरल हो रहा है. इसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए 23 प्रतिशत जनता की पसंद बताया गया है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि एबीपी न्यूज के नाम पर वायरल हो रहा यह ग्राफिक एडिटेड है. मूल ग्राफिक के ओपिनियन पोल में यह 23 प्रतिशत 'अन्य' को दिया गया है.
बता दें कि बिहार विधासभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. राज्य में मतदान की प्रक्रिया दो चरणों में होगी- पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है. वहीं मतगणना 14 नवंबर को होगी.
इस बार भाजपा-जदयू की अगुवाई वाली एनडीए, कांग्रेस-राजद की महागठबंधन और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ग्राफिक में MATRIZE-IANS के ओपिनियन पोल के हवाले से एबीपी न्यूज ने बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए जनता की पसंद के आधार पर नीतीश कुमार को 42 प्रतिशत, तेजस्वी यादव को 15 प्रतिशत, प्रशांत किशोर को 09 प्रतिशत, चिराग पासवान को 08 प्रतिशत, सम्राट चौधरी को 03 प्रतिशत और ओम प्रकाश राजभर को 23 प्रतिशत दिया है.
फेसबुक पर कई यूजर ने ओम प्रकाश राजभर को 23 प्रतिशत दिए जाने वाले इस ग्राफिक को सच मानकर शेयर किया है. इसके कमेंट बॉक्स में भी लोग ओम प्रकाश राजभर का नाम ले रहे हैं. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
एबीपी न्यूज के मूल ग्राफिक को एडिट किया गया है
पड़ताल के दौरान हमें एबीपी न्यूज के फेसबुक और एक्स अकाउंट पर मूल ग्राफिक मिला. ग्राफिक को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इसमें बाकी सभी आंकड़े समान हैं लेकिन ओम प्रकाश राजभर की जगह 23 प्रतिशत जनता की पसंद 'अन्य' को दिया गया है.
ग्राफिक में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 'अन्य' को हटाकर उसकी जगह ओम प्रकाश राजभर की तस्वीर बाद में जोड़ी गई है.
मैट्रिज न्यूज कम्युनिकेशंस ने आईएएनएस के सहयोग से किया था सर्वे
हाल ही में मैट्रिज न्यूज कम्युनिकेशंस ने आईएएनएस के सहयोग से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एक ओपिनियन पोल जारी किया, जिसमें एनडीए को बढ़त मिलता दिखाया गया. सर्वे के अनुसार नीतीश कुमार अब भी 42 प्रतिशत जनता की पसंद के साथ मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार बने हुए हैं.
इस ओपिनियन पोल के आधार पर 6 अक्टूबर को एबीपी न्यूज ने एक रिपोर्ट भी प्रकाशित की थी. इस रिपोर्ट में भी मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में नीतीश कुमार को 42 प्रतिशत, तेजस्वी यादव को 15 प्रतिशत, प्रशांत किशोर को 09 प्रतिशत, चिराग पासवान को 08 प्रतिशत, सम्राट चौधरी को 03 प्रतिशत और 'अन्य' को 23 प्रतिशत जनता का समर्थन मिलने की बात कही गई थी. इसमें कहीं भी ओम प्रकाश राजभर का कोई उल्लेख नहीं था.


