फैक्ट चेक
मुंबई कांग्रेस प्रमुख ने मोदी की फोटोशॉप की गई तस्वीर की पोस्ट
मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरुपम ने 6 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटोशॉप की गई तस्वीर ट्वीट की है। इस फोटो में मोदी ढेर सारे व्यंजन खाते नजर आ रहे हैं।

यहांनिरुपम के ट्वीट का संग्रहित संस्करण देखें। निरुपम द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर खराब तरीके से फोटोशॉप की गई है। टेबल का असहज दिखने वाला किनारा और प्रधान मंत्री के हाथ इस बात का खुलासा करते हैं। कई लोगों द्वारा ध्यान दिलाने के बावजूद कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है, निरुपम का ट्वीट अभी भी इस कहानी को लिखने के समय दिखाई दे रहा था और 2,200 से अधिक बार लाइक किया गया है और 600 रीट्वीट किया गया है।न खाऊँगा ना खाने दूँगा ! pic.twitter.com/6n1voKhobr
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) September 6, 2018


( कृतिका काले बूम की वीडियो प्रड्यूसर हैं और टेक्स्ट, इमेज और वीडियो के बुद्धिमान उपयोग के माध्यम से कहानियों पर काम करती है। वह हमारे प्रमुख शो Fact vs Fiction की निर्माता भी है )ब्रिटिश साम्रज्ञी को सलामी देते #RSS के स्वयंसेवक ।इनकी असलियत यह है और हमें देशभक्ति सिखाने चले हैं। pic.twitter.com/QbyCiKQhLE
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) February 18, 2016
Next Story