फैक्ट चेक
नहीं, सितंबर में पहले 6 दिनों में बैंक नहीं रहेंगे बंद
व्हाट्सएप पर तेजी से फैलने वाला संदेश कि इस महीने के शुरु के छह दिन बैंक बंद रहेंगे, फर्जी है
वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सितंबर के पहले सप्ताह के छह दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर यह संदेश तेजी स फैल रहा है कि सितंबर महीने के पहले छह दिनों तक लगातार बैंक बंद रहेंगे। इस संदेश से लोगों में हलचल मच गई है। इसे देखते हुए मंत्रालय ने प्रेस सूचना ब्यूरो ( पीआईबी ) रिलीज के माध्यम से कहा, "बैंक खुले रहेंगे और सितंबर के पहले सप्ताह में बैंकिंग गतिविधि जारी रहेगी।"
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों की हड़ताल की मांग और जन्माष्टमी के कारण छुट्टी के भ्रम के कारण फैली खबर के बाद बूम हेल्पलाइन को ऐसा एक संदेश प्राप्त हुआ। जन्माष्टमी एक राज्य घोषित छुट्टी है और बैंक पूरे भारत में कार्यात्मक होंगे। लेकिन जन्माष्टमी के समारोह के कारण कुछ क्षेत्रों में बैंकों की कुछ शाखाएं बंद रहेंगी। पीआईबी रिलीज में यह भी उल्लेख किया गया है कि सभी राज्यों में एटीएम पूरी तरह कार्यात्मक होंगे और ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बैंकों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि एटीएम पर पर्याप्त नकदी उपलब्ध रहे। अन्य सभी दिन बैंक खुले रहेंगे। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया, "यह संदेश स्पष्ट रूप से नकली है। 3 सितंबर को, एसबीआई की केवल कुछ शाखाएं उन क्षेत्रों में समारोहों के कारण काम नहीं कर रही हैं, लेकिन दूसरे दिन, बैंक कार्यात्मक है। आरबीआई द्वारा हड़ताल से एसबीआई के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। " 4 सितंबर और 5 सितंबर को आरबीआई कर्मचारियों द्वारा हड़ताल के बात को बैंकिंग क्षेत्र की हड़ताल के रूप में गलत समझा गया है। आरबीआई कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की मांग पेंशन से संबंधित है। इससे बैंकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे कार्यात्मक रहेंगे। बूम से बात करते हुए, अखिल भारतीय बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के विश्वास उत्तगी ने कहा, "नहीं, 3 सितंबर एक राज्य अवकाश है, न कि बैंक की छुट्टियां और जहां तक 4 और 5 सितंबर की बात है पूरा बैंकिंग उद्योग सामान्य के रूप में कार्यात्मक होगा। आरबीआई के कर्मचारियों ने हड़ताल की मांग की है और इसका पूरे भारत के अन्य बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। " आरबीआई के कुल 31 क्षेत्रीय कार्यालयों में से 16 कार्यालय 3 सितंबर को बंद रहेंगे,जैसा कि इसके वेबसाइटमें बताया गया है। ( कृतिका काले बूम की वीडियो प्रड्यूसर हैं और टेक्स्ट, इमेज और वीडियो के बुद्धिमान उपयोग के माध्यम से कहानियों पर काम करती है। वह हमारे प्रमुख शो Fact vs Fiction की निर्माता भी है )Government rubbishes rumours on social media that "banks will be closed for 6 days in the first week of September 2018". Says banks will remain open all days except Sunday in most states. pic.twitter.com/uuNeFaDqe3
— PIB India (@PIB_India) September 1, 2018
Next Story