फैक्ट चेक
‘गोटमैन’ की अफवाहों की सवारी, इस बार हरियाणा की बारी !
प्रतियोगिता के लिए बनाई गई गोटमैन की तस्वीर का दुरुपयोग, लोगों में दहशत।
भारत में गोटमैन होने का अफवाह फिर फैल रही है। इस बार मृत शरीर की तस्वीरों के साथ गोटमैन व्हाट्सएप समूहों के बीच डर पैदा कर रहा है। हमें ये तस्वीरें हमारी व्हाट्सएप हेल्पलाइन 7700906111 पर प्राप्त हुआ है जिसमें तस्वीर के साथ यह लिखा गया है कि हरियाणा में लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। ग्राफिक तस्वीरों के कोलाज के साथ दिया गया संदेश कुछ इस तरह है, “कृपया सावधान रहे।जींद हिसार हासी भुना में १५ से २० लोगो की टोली आई है। उनके साथ बच्चे और लेडीज है और उनके पास हथियार भी है और आधीरात को किसी भी वख्त आते है और बच्चे के रोने की आवाज़ आती है कृपया दरवाज़ा न खोले। प्लीज ज़्यादा से ज़्यादा ग्रुप में शेयर करे यह हरयाणा पुलिस की तरफ से मैसेज है पुरे भारत ५ से १० दिन में फ़ैल जाना चाहिए।” जब हमने YouTube पर खोज की, तो हमें जुलाई 2017 का एक वीडियो मिला। वीडियो का शिषर्क 'कृपया सावधान रहें हैं ये एलियन है' दिया गया था और इसमें यही तस्वीर दिखाई गई थी। (चेतावनी- दर्शक को ये तस्वीर परेशान कर सकती हैं। दर्शकों को सावधानी की सलाह दी जाती है।) [youtube https://www.youtube.com/watch?v=Gn9mBJJgVVI] पहले भी गोटमैन की तस्वीर हुई थी वायरल यह पहली बार नहीं है कि गोटमैनन (बकरी और बड़े जानवरों के पैरों)की तस्वीर का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर किया गया है। तस्वीर के साथ यह भी बताया जा रहा था कि गोटमैन ने न केवल लोगों की बल्कि भेड़ो की भी हत्या की थी। हिंदी वेबसाइट लल्लनटॉप ने जुलाई 2017 में राजस्थान में वायरल जाने वाली तस्वीरों की खबर दी थी और बताया था कि तस्वीर डीवियन आर्ट नामक वेबसाइट से ली गई थी। जब हमने गोटमैन की तस्वीर के लिए वेबसाइट की देखी, तो हमें नीचे दिए गए विवरण मिले। कलाकार द्वारा तस्वीर का विवरण कुछ इस तरह दिया गया है, "मेरी सबसे ज्यादा चुराई गई कला है। यह एक स्थानीय क्रिप्टिड है, पैर बड़े हैं लेकिन बकरी की तरह।" क्रिप्टिड का मतलब ऐसे जानवर से होता है जिसका अस्तित्व विवादित है। यानी जिसके होने के बारे में पक्की जानकारी नहीं होती है। बूम ने उस कलाकार से बात की जो यह जानने के बाद चौंक गया कि उसकी कला का इस्तेमाल भारत में डराने के लिए किया जा रहा था। यह कलाकार अज्ञात रहना चाहता था। कलाकार ने कहा कि डिजिटल छवि 2011 में उनके द्वारा एक प्रतियोगिता के लिए बनाई गई थी और तब से इसका उपयोग बिना किसी अनुमति के सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जाता रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गोटमैन अमरीका के मैरीलैंड से लोककथा राक्षस है। कलाकार का ज्यादा समय मैरीलैंड में बीता है। तस्वीर के बारे में और बात करते हुए, उन्होंने कहा कि उन्होंने पृष्ठभूमि में इस्तेमाल किया है जैसे कि जमीन पर आदमी वास्तव में आदमी के ऊपर चढ़ने की तस्वीर है और इसके अलावा, बैकपैक और बकरी के सींग और ऊंट के खुर के साथ दो या तीन अलग-अलग मानव मॉडल से बना था। तस्वीर के विवरण हमने गोटमैन के साथ भेजे गए तस्वीरों से संबंधित समाचार लेखों की खोज की। गूगल के सत्यापन उपकरण 'रिवर्स इमेज सर्च' ने हमें तस्वीरों के पीछे असली कहानी खोजने में मदद की। इमेज संख्या1 : ( बिस्तर पर लेटी महिला की तस्वीर) यह विशेष तस्वीर 2015 में कर्नाटक के बेलगावी में हुई एक घटना से है, जहां एक 23 वर्षीय सीए छात्र पर तीन हत्या का आरोप लगाया गया था, जैसा कि उदयवाणी ने रिपोर्ट किया है। अभियुक्त ने कबूल किया कि उसने तीन हत्याएं (मां और उसके बच्चों) की है। वह लंबे समय से बच्चों की मां के साथ संबंध में था और इसे समाप्त करने के लिए उसने यह कदम उठाया था। उसने आगे बताया कि वह केवल मां को मारना चाहता था लेकिन बच्चों ने मां को देख लिया था और उसे मजबूरी में बच्चों को मारना पड़ा। इसी घटना के संबंध में हमें टाइम्स ऑफ इंडिया और वन इंडिया पर भी रिपोर्ट मिली। इमेज संख्या 2 (खून के सने परिवार की तस्वीर) खून से सने परिवार की यह तस्वीर वास्तव में मई, 2018 से छत्तीसगढ़ से है। हमें एनाडु द्वारा प्रकाशित एक स्टोरी मिली। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महासामुंड, किशनपुर गांव में चार सदस्यों के परिवार की क्रूरता से हत्या कर दी गई थी। अभियुक्त ने कथित रूप से उन्हें एक तेज उपकरण से मारा था। क्रूर हत्याओं के पीछे का उद्देश्य अज्ञात है। विशाल पैर का क्लोज अप जब हम गोटमैन की तस्वीर खोज रहे थे, तो हमें लगातार पैरों की तस्वीर भी मिलती रही। हमें सूजे हुए पैर के विवरण को स्पष्ट करने वाला एक स्नोपस लेख मिला। लेख का दावा है कि यह एक विशाल, राक्षसी पैर नहीं है बल्कि कुत्ते का पंजा है जो मैंज से पीड़ित था। मैंज (डिमोडिकोसिस) विभिन्न प्रकार के डेमोडेक्स कण के कारण कुत्तों में होने वाली सूजन की बीमारी है। हमने हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया और हिसार डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी, हरीश भारद्वाज से भी बात की, जिन्होंने हिसार में ऐसी किसी भी घटना होने से इंकार कर दिया और कहा की ये खबर फर्जी है। क्या है गोटमैन की कहानी गोटमैन एक लोकगीत राक्षस है और इसकी पौराणिक कथा काफी प्रसिद्ध है। इसके बारे में कई बार लिखा गया है। पौराणिक कहानियों के अनुसार मानवाभ जंतु के साथ गोटमैन क्रिप्टिड मैरीलैंड से जुड़ा है और आधा आदमी, आधा बकरी जैसा प्राणी है।
Next Story