क्या कांग्रेस की टिकट पर आगामी चुनाव लड़ेंगी करीना ?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट में दावा किया गया है की करीना भोपाल से चुनाव लड़ेंगी
दावा: "बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर ने दिया भोपाल से कांग्रेस टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत । क्या आप उनके फैसले से खुश है"!
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: करीना कपूर खान किसी भी पार्टी से भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने वाली हैं।सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ क्लिपिंग्स में यह न्यूज़ वायरल की जा रही है की करीना भोपाल, मध्य प्रदेश से लोकसभा 2019 चुनाव लड़ने वाली है। करीना ने खुद इस अफ़वाह का खंडन किया है।
इस खबर को धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। फ़ेसबुक पर क़ाफी पेजेस पर इस पोस्ट को शेयर किया गया है।
फ़ेसबुक पर 'द चौपाल' नामक पेज पर अकेले इस पोस्ट को 35000 से ज़्यादा व्यूज मिले हैं।
इस 'फ़ेक न्यूज़' को वायरल इन इंडिया द्वारा भी शेयर किया गया है। इस पोस्ट को फ़ेसबुक पर 'सोनीया गाँधी आयरन लेडी' नामक पेज पर 2000 से ज़्यादा शेयर्स मिले है।
यह खबर ट्विटर पर भी ट्वीट की जा रही है।
करीना कपूर ख़ान भोपाल से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव!! - Jayhind Express https://t.co/CSbCwhuJY5
— Harshit sharma (@AAP_ka_Harshit) January 22, 2019
Kareena ke liye uske character ke hisaab se congress hi sahi jagah ho sakti haiबीजेपी को हराने के लिए करीना कपूर भोपाल से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? https://t.co/Z8twUAbwA3 via @aajtak
— Shivajee Rao (@ShivajeeRao10) January 22, 2019
बूम ने करीना के पी.आर.ओ के माध्यम से जाना की इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्हें इस बारे में कांग्रेस से कोई संपर्क नहीं किया गया है ।उनका फ़ोकस फिलहाल सिर्फ और सिर्फ फिल्में हैं।
बूम मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ता आलोक श्रीवास्तव से भी बात की और उन्होंने भी इस खबर का खंडन किया है।