भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के फ़ेक ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट हुआ वायरल
ट्वीट के ज़रिये गाँधी परिवार पर साधा गया है निशाना
दावा: "एक गाँधी मरा , हज़ारों हिन्दू काट दिए"
"दूसरा गाँधी मरा, हज़ारों सिख जला दिए"
"तीसरा गाँधी मरा, हज़ारों तमिल मार दिए"
"ये है गाँधी परिवार का बलिदान"
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की तस्वीर के साथ वायरल होता ये ट्वीट दरअसल मॉर्फ़ किया हुआ है। इस तस्वीर में दिए गए ट्विटर हैंडल को सर्च करने पर पता चलता है की यह हैंडल सौरव गांगुली का नहीं बल्कि एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल है।
ट्विटर पर @sauravganguly0 हैंडल को सर्च करने पर हमें इस पेज पर डायरेक्ट किया गया |
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को 'अलोक सिंह' नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है जहाँ इसे 1500 से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।
इस पोस्ट को फ़ेसबुक पर काफ़ी जगह शेयर किया जा चुका है।
इसे ट्विटर पर भी ट्वीट किया गया है।
क्या यही गॉधीवादी फार्मूला है
— दिवाकर सिंह (@Diwaker73singh) February 10, 2018
एक गांधी मरा , हजारों हिन्दु काट दिए
दूसरा गांधी मरा , हजारों सिख जला दिए
तीसरा गांधी मरा , हजारों तमिल मार दिए
ये है गांधी परिवार का त्याग और बलिदान https://t.co/6g5VSPWIYG
आपको बात दें की सौरव गांगुली का असल ट्विटर हैंडल है @SGanguly99 | आप ये हैंडल देख सकते हैं यहाँ ।
ज्ञात रहे की फोटोशॉप किये गए इस ट्वीट में दरअसल गाँधी परिवार को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। 'एक गाँधी मरा , हज़ारों हिन्दू काट दिए' से यहाँ इशारा भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर है। 'दूसरा गाँधी मरा, हज़ारों सिख जला दिए' से इशारा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी पर है। 'तीसरा गाँधी मरा, हज़ारों तमिल मार दिए' से इशारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी पर है।
इससे पहले बिलकुल इसी तरह प्रियंका गाँधी वाड्रा का एक ट्वीट मॉर्फ़ कर उन्हें भी टारगेट करने की कोशिश की गयी थी।