प्रियंका गाँधी द्वारा कुम्भ मेले पर किये गए वायरल ट्वीट का सच
वायरल होते पोस्ट में दावा किया गया है की गाँधी ने अपनी ट्वीट में कुम्भ मेले पर कटाक्ष किया है | ट्वीट एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया था
दावा: प्रियंका गांधी ने किया ये ट्वीट "भारत मूर्खो का देश है जहाँ सरकार लोगों के पीने के पानी पर नहीं बल्कि ढोंगी और पाखंडियो के शाही स्नान पे करोड़ो खर्च करती है " |
रेटिंग: झूठ
फैक्ट चेक
यह ट्वीट दरअसल मॉर्फ़ किया गया है। बूम ने जब कांग्रेस नेता और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी जनरल सेक्रेटरी के ट्विटर अकाउंट को तलाशने की कोशिश की तो हमें मालूम हुआ की प्रियंका गाँधी वाड्रा का अभी तक कोई ऑफिशियल ट्विटर अकॉउंट है ही नहीं ।
इस केस में एक बात तो साफ़ हो जाती है और वो ये की यह ट्वीट प्रियंका द्वारा नहीं किया गया था |
इस पोस्ट के ज़रिये प्रयागराज में चल रहे कुम्भ मेले पर कटाक्ष करने की कोशिश गयी है | चुनाव के पहले ऐसे ट्वीट्स/कमैंट्स लोगो के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा सकती हैं | इस ट्वीट के ज़रिये भी कुछ ऐसी हो कोशिश की गयी है | ऐसे में इस किस्म के ट्वीट्स और कमैंट्स की जांच करना और भी ज़रूरी हो जाता है |
जब ट्विटर पर हमने प्रियंका की ऑफिशियल हैंडल खोजने की कोशिश की तो हमें उनके कई सारे फ़ैन पेज मिले | गूगल पर भी प्रियंका के फ़ैन्स द्वारा मेंटेन किये गए पेज ही मिलें |
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को 'इर्रेस्पोंसिबल इंडियंस' नामक पेज पर शेयर किया गया है जहाँ इसे 705 से ज़्यादा शेयर्स मिले है।
इस पोस्ट को फ़ेसबुक पर काफ़ी जगहों पर शेयर किया गया है।
जबकि आगामी एलेक्शंस में अब ज़्यादा समय नहीं शेष है, ऐसे कई ट्विटर हैंडल्स उभर के सामने आ रहे हैं | इस तरह के पेजों पर अक्सर पॉलिटिकल प्रोपागेंडा किया जाता है | इसी तरह क्रिकेटर्स और फ़िल्म स्टार्स की राजनैतिक पार्टियों में शामिल होने की ख़बरें भी आजकल काफी वायरल हो रही हैं |