एक्सप्लेनर्स
क्या है अशोक गहलोत की सभा में पाकिस्तानी झंडे का सच ?
इस्लामी त्यौहारों में इस्तेमाल किये जाने वाले झंडे को पाकिस्तानी झंडा बताकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा है वायरल



ज्ञात रहे की पहले कई बार इसी तरह से इस्लामिक पर्व के जुलुस में इस्तेमाल किये गए झंडो को पाकिस्तान के झंडे से जोड़ा गया था । पाकिस्तानी झंडे में और ईद-ए-मिलाद में इस्तेमाल किये जाने वाले झंडे में फर्क होता है।@BJP4India @BJP_MSB @RahulGandhi जयपुर में स्थित जालुपुरा में आयोजित सभा में कोंग्रेस महासचिव अशोक गहलोत की सभा में मंच पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज की झंडी फहरती दिखाई दे रही है। ये सब अशोक गहलोत को पता था या सिर्फ़ चुनावी फ़ायदे के लिए उन्होंने इसे नज़रअन्दाज़ कर दिया ?
— Pawan Kumar (@pawansocialist) December 1, 2018

Next Story