कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर हमले की दो साल पुरानी तस्वीर हुई गलत सन्दर्भ में वायरल
घटना पंजाब के अजनाला में दो वर्ष पहले घटी थी जब कथित तौर पर शिरोमणि अकाली दल के कुछ लोगो ने कांग्रेस के एक मोटरसाइकिल रैली पर हमला बोल दिया था
पंजाब कांग्रेस की मोटरसाइकिल रैली पर हमला करते हुए लोगो के एक समूह की पुरानी तस्वीर को एक बार फ़िर गलत सन्दर्भ में वायरल किया जा रहा है | पोस्ट के साथ लिखा गया कैप्शन इशारा करता है की जब कांग्रेस के नेता लोकसभा चुनाव की कैंपेनिंग करने निकले तो जनता से भारी विरोध का सामना करना पड़ा |
फ़ेसबुक पर फ़िलहाल इस तस्वीर के साथ ये कैप्शन शेयर किया जा रहा है: झूठे वादो के साथ पंजाब,मध्यप्रदेश,राजस्थान, छतीसगढ़ राज्यो की सत्ता मे आई काग्रेंस जब लोकसभा चुनावो के लिए वोट मांगने गए नेता तो जनता ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा |
ये पोस्ट फ़िलहाल कई फ़ेसबुक पेजेज़ से वायरल हो रहा है |
फैक्ट चेक
जब बूम ने इस तस्वीर को फैक्ट चेक के सहारे जांचा तो पता चला की इसे 2016 में पब्लिश हुए एक न्यूज़ रिपोर्ट में इस्तेमाल किया गया था |
यह घटना अजनाला, पंजाब में सितम्बर 25 2016, से है | न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार कथित तौर पर शिरोमणि अकाली दल के कुछ युवकों ने कांग्रेस द्वारा निकाली गयी एक मोटरसाइकिल रैली पर धावा बोल दिया था |
डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस समिति के प्रेजिडेंट गुरजीत सिंह औजला ने उस वक्त रूलिंग पार्टी (शिरोमणि अकाली दल) पर हमले का इलज़ाम लगाया था |
कांग्रेस के मोटरसाइकिल रैली पर वर्ष 2016 में हुए हमले पर रिपोर्ट्स आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं |