दावा - प्रियंका गांधी ने कुंभ मेले के दौरान शाही स्नान पर सरकारी खर्च की आलोचना की थी, लेकिन वो ख़ुद गंगा में डुबकी लगा रही हैं.
फ़ैक्ट - प्रियंका गांधी के नाम से बनाया गया यह ट्विटर हैंडल फ़र्ज़ी है. यह हैंडल ट्विटर पर मौजूद नहीं है.
दावा- जर्मनी में जब सरकार ने पेट्रोल के दाम बढ़ाये तो 1 घंटे के अंदर सभी अपनी कारों को रोड पर छोड़कर घर चले गए. 10 लाख से ज़्यादा कार रोड पर खड़ी देख कर, सरकार को पेट्रोल के दाम घटाने पड़े.
फ़ैक्ट – तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. यह तस्वीर चीन के गुआनदोंग प्रांत में 2012 में लगे एक लंबे ट्रैफिक जाम की है.
दावा – इंडियन आयल कॉर्पोरेशन कंपनी को सरकार ने अडानी के हाथों बेच दिया.
फ़ैक्ट - इंडियन आयल कॉर्पोरेशन और अडानी ग्रुप ने शहरों में सीएनजी गैस के वितरण के लिए साल 2013 में 50-50 जॉइंट वेंचर शुरू किया था. इस वेंचर का नाम 'इंडियन आयल-अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड' रखा गया था.
दावा- शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि पिछडो व दलितों हिंदुत्व के नाम पर तुम्हे गुलाम बनाने का मंसूबा नागपुर के हेडक्वार्टर में तैयार हो रहा है.
फ़ैक्ट – जिस ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया है, वो फ़र्ज़ी है और अब मौजूद नहीं है. यह यूज़रनेम - @SriShatrughan - सिन्हा के असल हैंडल से अलग है.
दावा- भाजपा का बजरंग दल किसानों के साथ. उत्तर प्रदेश में कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन
फ़ैक्ट – यह क्लिप महाराष्ट्र के हिंगोली में शिवसेना विधायक संतोष बांगर द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन से है. बांगर ने स्वयं पुष्टि की कि उन्होंने प्रदर्शन में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ नारे लारे लगाये.
कुछ ऐसी रोचक जानकारियां और फ़ैक्ट चेक पढ़ने के लिए बूम हिंदी के साथ जुड़े रहें.