दावा- कोविड- 19 की वैक्सीन लगवाने के बाद महाराष्ट्र के एक व्यक्ति के शरीर में चुंबकीय शक्ति आ गई है.
फ़ैक्ट चेक - वैक्सीन से शरीर में चुम्बकीय शक्ति आने का का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. इंडियन साइंटिस्ट रिस्पांस टू कोविड-19 के संस्थापक डॉ संकरण ने हमें बताया कि यह मामला वैक्सीन से जुड़ा नहीं है.
दावा- गाज़ियाबाद में बुज़ुर्ग की दाढ़ी काटने वाले 3 आरोपी को पकड़ कर जनता ने तबियत से मारा.
फ़ैक्ट चेक - बूम ने पाया कि यह वायरल वीडियो दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाक़े की है, जहां लोग वसूली करने आये गुंडों को पीट रहे हैं.
दावा- दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मीटिंग में सांसद संजय सिंह ने अपने विधायक को जूते से पीटा.
फ़ैक्ट चेक – असल घटना उत्तर प्रदेश की है जिसमें बीजेपी नेता और तत्कालीन सांसद शरद त्रिपाठी ने एक पार्टी मीटिंग में ही अपनी पार्टी के विधायक राकेश बघेल को किसी बात पर नाराज़ होकर जूतों से पीट दिया था.
दावा- हरे रंग से रंगी इमारत यह इमारत वायनाड में कांग्रेस का कार्यालय है जहां से राहुल गांधी सांसद हैं.
फ़ैक्ट चेक – हमने पाया कि तस्वीर में हरे रंग में रंगी इमारत केरल की एक पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के कार्यालय की है.
दावा- पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने भारतीय संविधान के मूलक में संशोधन की मांग की.
फ़ैक्ट चेक - बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट फ़र्ज़ी है और इसे एडिट करके ट्वीट की शक्ल दी गई है. पूर्व सीजेआई ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं.
कुछ ऐसी ही जानकारियां और फ़ैक्ट चेक पढ़ने के लिए जुड़े रहें बूम हिंदी के साथ.