फास्ट चेक
प्रियंका चतुर्वेदी के नाम से जवाहरलाल नेहरू के संबंध में किया गया वायरल क्वोट फ़र्ज़ी है
बूम ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं पाया और चतुर्वेदी से संपर्क करने पर उन्होंने पुष्टि की है कि यह नकली है और उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है
Claim
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "अगर पाकिस्तान का अस्तित्व नहीं होता, तो हमें इतनी बड़ी संख्या में सैनिकों की आवश्यकता नहीं होती और लोगों को रक्षा क्षेत्र में नौकरी नहीं मिलती। नेहरू ने पाकिस्तान बनाया और रोजगार को बढ़ावा दिया |"
Fact
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के हवाले से एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट का यह व्हाट्सएप मैसेज फ़र्ज़ी है। बूम ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं पाया है और चतुर्वेदी से संपर्क करने पर उन्होंने पुष्टि की कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है |
Claim : कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया कि नेहरू ने पाकिस्तान बनाया और रोज़गार को बढ़ावा दिया
Claimed By : Facebook pages
Fact Check : FALSE