फैक्ट चेक
प्रधानमंत्री मोदी के पास बैठी महिला की वायरल फोटो फोटोशॉप है
मूल तस्वीर में मोदी को गुरदीप सिंह चावला के बगल में बैठा देखा जा सकता है, जो कनाडा यात्रा के लिए उनके आधिकारिक दुभाषिया हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विमान में बैठी एक महिला, जिसकी पहचान फ़िलहाल नहीं हो सकी है, की वायरल तस्वीर फ़र्ज़ी है। छेड़छाड़ की गई इस तस्वीर में प्रधानमंत्री के पास काले लिबास में बैठी एक महिला देखि जा सकती है | साथ ही कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर भी फ्रेम में हैं । यह तस्वीर अक्टूबर 15 , 2018 , को फेसबुक यूज़र शाक्षी शर्मा द्वारा शेयर किया गया था और इसे करीब 6,500 शेयर्स प्राप्त हुए थे। पोस्ट के आर्काइवड संस्करण को देखने के लिए यहां क्लिक करें। मूल तस्वीर में प्रधानमंत्री के साथ गुरदीप सिंह चावला हैं। चावला एक अमेरिका-बेस्ड अनुवादक हैं और मोदी की विदेश यात्राओं के दौरान देखे जाना वाला एक आम चेहरा है । इंडियन लैंगवेज सर्विसेज वेबसाइट पर बूम को चावला की मूल तस्वीर भी मिली । यह चावला द्वारा शुरु की गई एक अनुवाद सेवा कंपनी है । चावला कई सालों से दुभाषिया रह चुकी हैं और उन्हें तब रहे अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने साथ भारत यात्रा पर आने के लिए चुना था। मोदी के अंतरराष्ट्रीय दौरों में अब वह एक परिचित चेहरा है और 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मोदी के भाषण देने के दौरान भी वह उनके साथ मौजूद थीं । मूल तस्वीर अप्रैल 2015 में नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा से है जब वह तत्कालीन प्रधानमंत्री हार्पर से मिले थे। इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक फोटो स्टोरी के मुताबिक तस्वीर को ओटावा से टोरंटो तक उड़ान भरने के दौरान लिया गया था। हालाँकि हम दूसरी महिला की पहचान का पता नहीं लगा सके, जिसकी तस्वीर कई वेबसाइटों पर वायरल हुई गई है ।
Next Story