दावा : 15 लाख रूपये महीने की तनख्वाह पर एक लेडी मेकअप आर्टिस्ट के हाथो सज धज कर रोने निकले नौटंकीबाज। रेटिंग : झूठ सच्चाई : यह फोटो जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सोफे पर बैठ मेकअप कराते हुए नज़र आ रहे है दरअसल मैडम टुसॉड्स म्यूजियम में मोदी की वैक्स स्टेचू के बनने के दौरान की है । इस फोटो में प्रधानमंत्री मोदी फूलो के एक गुलदस्ते के बगल में एक सोफे पर बैठे मेकअप कराते नज़र आ रहे है | असलियत में मोदी यहाँ अपनी वैक्स की प्रतिमा के निर्माण के लिए शारीरिक माप दे रहे हैं । गौरतलब है की इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी कभी अपने खान पान को लेकर , तो कभी अच्छे कपडे या सूट बूट को लेकर चर्चा का विषय बन चुके है। मोदी के होम ग्राउंड गुजरात के सूरत से मिला लाखो रूपये का सूट तो आपको याद होगा। वायरल किये जा रहे पोस्ट में ये लिखा है की प्रधानमंत्री मोदी ने एक मेकअप आर्टिस्ट को 15 लाख रुपये महीने पर काम पर रखा है। फेसबुक पर ये पोस्ट धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है। इस पोस्ट को 15 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है। हम आपको बता दे की इस पोस्ट को आदित्य चतुर्वेदी नामक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है तथा उनकी प्रोफाइल पर उन्हें जबलपुर कांग्रेस के सोशल मीडिया और आई.टी सेल का चीफ सेक्रेटरी बताया गया है । दरअसल वर्ष 2016 मई में मैडम टुसॉड्स सिंगापुर ने यूट्यूब पर एक वीडियो डाला था। इस वीडियो में ठीक 0.15 सेकंड पर आप बिलकुल उसी तस्वीर को देख सकते हो जो फेसबुक पर जाली क्वोट के साथ वायरल की जा रही है। https://youtu.be/8vNfSZAgIMY इसी खबर के सन्दर्भ में लल्लनटॉप ने भी एक खबर की है।
हमें ज्ञात हुआ है की आप एक विज्ञापन अवरोधक इस्तेमाल कर रहे हैं | हम उच्च स्तरीय पत्रकारिता के लिए विज्ञापनों और सदस्यता पर निर्भर करते हैं | कृपया विज्ञापन अवरोधक बंद करें और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करें |
We use cookies for analytics, advertising and to improve our site. You agree to our use of cookies by continuing to use our site. To know more, see our Cookie Policy and Cookie Settings.Ok
Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.