वायरल अलर्ट: वीडियो में नाचते दिख रहे सैनिकों के बीच आई.ऐ.ऍफ़. पायलट अभिनन्दन मौजूद नहीं हैं
सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट में दावा किया गया की विंग कमांडर अभिनन्दन वर्थमान पाकिस्तान सैनिकों के साथ नाच रहे थे
कुछ सैनिक एक गाने के धुन पर नाच रहे हैं | ध्यान से सुनने पर बैकग्राउंड में उर्दू अलफ़ाज़ सुनाई देते हैं |वीडियो क्लिप के साथ अंग्रेजी में एक कैप्शन है: पाकिस्तानी एयरफोर्स और आर्मी के अफ़सरों के साथ नाचते हुए अभिनन्दन | सैनिकों ने युद्ध के मैदान को मोहब्बत की धरती में तब्दील कर दिया…
इसी वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर ये झूठा दावा किया गया है की इंडियन एयर फाॅर्स के पायलट अभिनन्दन वर्थमान, जिन्हे फ़रवरी 27 को पाकिस्तानी सेना ने बंदी बनाया था, इस वीडियो में पाकिस्तान के सैनिको के साथ नाचते हुए दिखाई दे रहें हैं |
ज्ञात रहे की फ़रवरी 28 को ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति इमरान ख़ान ने घोषणा कर दी थी की अभिनन्दन को मार्च 1 को शांति के सन्देश के साथ रिहा कर दिया जाएगा | यह वीडियो उनकी रिहाई से कुछ ही देर पहले वायरल की गयी है |
फैक्ट चेक
आईएएफ के अफ़सर विंग कमांडर अभिनन्दन वर्थमान उस मिग-२१ बाइसन के पायलट थे जिसे पाकिस्तान एयर फ़ोर्स ने मार गिराया था और उन्हें बंदी बना लिया था |
जब हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो मालूम हुआ की वीडियो में दिख रहे फ़ौजियों में से किसी की भी शक्ल अभिनन्दन से मेल नही खाती, ना ही उनके द्वारा पहने गए यूनिफार्म भारतीय सेना के यूनिफार्म से मेल खाते हैं | हमने फ़िर कुछ अंग्रेज़ी कीवर्ड्स के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो कुछ लिंक्स मिले जिसपर यही वीडियो शेयर किया गया था |
उनमे से एक लिंक पर वीडियो फ़रवरी 23 को अपलोड किया गया था | आपको बता दें की अभिनन्दन पाकिस्तानी सेना के कैद में फ़रवरी 27 को आये थे | इससे साफ़ हो जाता है की वीडियो में अभिनन्दन मौजूद नहीं हैं |
फ़िर वीडियो क्या है
इसी वीडियो को ट्विटर पर इस दावे के साथ शेयर किया गया है: पाक आर्मी के जवान नाचते हुए - चिता चोला पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद |
अगर ये वीडियो फ़रवरी 23 को अपलोड हो चूका था जबकि पाकिस्तानी सेना ने अभिनन्दन को फ़रवरी 27 को बंदी बनाया था तो ये बात साफ़ हो जाती है की इस पोस्ट के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है |