Fact Check: क्या Amazon नदी में एक विशाल अजगर पाया गया? देखें VIDEO
Teen Fact Checking Network India ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो AI generated है.
क्लेम: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि अमेजन नदी में एक विशाल अजगर (Anaconda) पाया गया.
फैक्ट: वायरल वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है.
कैसे पता लगाया सच: हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि सांप के दो मुंह दिखाई दे रहे थे, जो एक असामान्य बात है. इसके अलावा कमेंट सेक्शन में लोग इसे एआई से बनाया हुआ वीडियो बता रहे थे. इसी संंदेह के आधार पह हमने इस वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल हाइव पर चेक किया, जिसके अनुसार इस वीडियो के एआई से बने होने की संभावना 98 प्रतिशत से अधिक है.
हालांकि AI और डीपफेक तकनीक दिन प्रतिदिन और बेहतर होती जा रही है, इसलिए मुमकिन है कि वेरिफिकेशन टूल्स हमेशा इसे पकड़ न पाएं. इसलिए आप HIVE AI डिटेक्टर के अलावा 2-3 और AI डिटेक्शन टूल्स जैसे कि AI or NOT और Deepfake-o-meter पर भी इसे चेक कर सकते हैं.


