बैंक के बाहर लगी लाइन का वीडियो कांग्रेस के चुनावी वादे से जोड़कर वायरल, देखें फैक्ट चेक
दावा: सोशल मीडिया पर बैंक के बाहर लंबी लाइन में बैठी मुस्लिम महिलाओं का एक वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये महिलाएं कांग्रेस द्वारा महालक्ष्मी स्कीम के तहत दिए जाने वाले 8500 रुपये लेने के लिए लाइन में लगी हैं.
फैक्ट: बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है. यह वीडियो 2020 के कोविड के दौरान का है, जब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा के सामने जनधन योजना के लाभार्थी अपना पैसा निकालने के लिए लाइन में लगे थे.
कैसे पता की सच्चाई: बूम इससे पहले मई 2021 में भी इस वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है. तब यह मुस्लिम महिलाओं द्वारा मुफ्त राशन लेने के सांप्रदायिक दावे से वायरल था. हमने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें न्यूज 18 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 अप्रैल 2020 की शेयर की गई एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी शामिल था.
इस रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी के दौरान महिला जनधन खाताधारकों के बीच यह अफवाह फैल गई थी कि केंद्र सरकार द्वारा खाते में आया हुआ पैसा अगर नहीं निकाला गया तो वह वापस चला जाएगा. इसके बाद यूपी के मुजफ्फरनगर में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा पर मुस्लिम महिलाएं उन पैसों को निकालने के लिए लाइन में बैठ गई थीं.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.