VIDEO : 2FA और MFA से कैसे सुरक्षित करें अपना अकाउंट, देखें
TFCN के वीडियो में जानिए अकाउंट की सुरक्षा के लिए Two-Factor Authentication और Multi-factor Authentication का इस्तेमाल करना .
अगर आप अभी तक अपने तमाम डिजिटल अकाउंट के साथ सिंगल पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके अकाउंट में सेंध लगाई जा सकती है. यह ऐसा ही है जैसे मकान की सुरक्षा के लिए आप सिर्फ एक चाबी का इस्तेमाल कर रहे हों. अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए Two-Factor Authentication और Multi-factor Authentication का इस्तेमाल करें.
Two-Factor Authentication आपके अकाउंट को बनाएगा सुरक्षित
Two-Factor Authentication में Password के साथ OTP, Fingerprint या Face Scan का ऑप्शन होता है, जिससे आपका अकाउंट काफी सुरक्षित हो जाता है.
अगर आप अपने अकाउंट को और ज्यादा सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो Multi-factor Authentication का इस्तेमाल करें. इसमें पासवर्ड, OTP के साथ Biometrics भी होता है. Password और OTP लीक हो सकते हैं, Biometrics नहीं. यह आपके अकाउंट को पूरी सुरक्षा देता है.


