वीडियो
वीडियो: AI जनरेटेड विजुअल को कैसे पहचानें, देखें
आपके सोशल मीडिया फीड पर दिखने वाली तस्वीरें जो बेहद परफेक्ट लग रही हैं, वो एआई जनरेटेड हो सकती हैं. यहां देखें टिप्स-
Listen to this Article
आपके सोशल मीडिया फीड पर दिखने वाली परफेक्ट तस्वीरें एआई जनरेटेड हो सकती हैं. हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इसे वेरिफाइ कर सकते हैं.
TIP 1: इमेज को AI OR NOT पर अपलोड करें
आप एआई डिटेक्टर टूल AI or not ट्राइ कर सकते हैं. जिस इमेज को वेरिफाइ करना चाहते हों उसे आप यहां अपलोड करें और यह आपको बताएगा कि इमेज एआई जनरेटेड हो सकती है या नहीं.
TIP 2: HIVE AI DETECTOR का इस्तेमाल करें
इसके अलावा आप HIVE एआई डिटेक्टर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे क्रोम ब्राउजर में एक्सटेंशन के रूप में एड करें. फिर इमेज पर राइट क्लिक करके हाइव एआई डिटेक्टर सेलेक्ट करना होगा. यह स्कैन करके आपको इमेज के एआई जनरेटेड होने की संभावना बताएगा.
दोनों टूल फ्री हैं
दोनों ही टूल फ्री हैं और इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हैं.
Next Story