VIDEO: रणवीर अलाहबादिया के वायरल वीडियो का हालिया विवाद से कोई संबंध नहीं है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2021 का है, वीडियो में वह कोविड-19 हो जाने के बाद अपना अनुभव बता रहे हैं.
दावा: रोते हुए रणवीर अलाहबादिया का वीडियो इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद के बाद का है.
फैक्ट: बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि रणवीर अलाहबादिया का यह वीडियो क्लिप उनके एक पुराने वीडियो व्लॉग का है, जब 2021 में उन्हें कोविड हो गया था और वह अपना अनुभव बता रहे थे.
कैसे पता की सच्चाई: वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन से हिंट लेते हुए बूम को यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर रणवीर अलाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर 7 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया ओरिजनल वीडियो मिला. ओरिजनल वीडियो में अलाहबादिया कोविड पॉजिटिव और काम पर असर के बारे में बोल रहे हैं.
इसमें रणवीर बता रहे हैं कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी वजह से उनका सारा काम रुक गया है. ओरिजनल वीडियो से कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट वाला हिस्सा हटाकर एडिट किया गया और अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें