राहुल गांधी ने नहीं की थी बीजेपी को वोट देने की अपील, देखें फैक्ट चेक
दावा: एक वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट करने की अपील कर रहे थे.
फैक्ट: बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में वह बीजेपी पर लोकतंत्र और संविधान खत्म करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे थे.
कैसे पता की सच्चाई: बूम को वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल सर्च करने पर कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 25 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. इस मूल वीडियो में राहुल गांधी कांग्रेस के लिए वोट की अपील कर रहे थे.
वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, "ये चुनाव लोकतंत्र को और संविधान को बचाने का चुनाव है. एक तरफ बीजेपी और आरएसएस जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं और संविधान को नष्ट कर रहे हैं. और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस जो संविधान को और लोकतंत्र को बचा रही है." राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मौजूद है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.