पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा के लिए वोट नहीं मांगे, देखें फैक्ट चेक VIDEO
दावा: दो अलग-अलग वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से अपने परिवार के बच्चों का भला करने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) को वोट देने के लिए कह रहे हैं.
फैक्ट: बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड हैं, यह मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाए गए हैं. पीएम मोदी का यह मूल वीडियो जून 2023 का मध्यप्रदेश के भोपाल में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का है. अपने भाषण में पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट करने की अपील कर रहे थे.
कैसे पता की सच्चाई: बूम ने वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल और फेसबुक पर सर्च किया. हमें पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर पूरे भाषण वाला मूल वीडियो मिला. इसी भाषण के अलग-अलग हिस्सों को काटकर वीडियो को एडिट कर गलत दावे से वायरल किया गया है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.