VIDEO: बीजेपी ने AAP को एक्सपोज करने के दावे से एडिटेड क्लिप शेयर की
बूम ने पाया कि मूल वीडियो में AAP नेता सौरभ भारद्वाज वर्चुअल असिस्टेंट Siri से 'भारतीय राजनीति में पहली बार ‘गारंटी’ शब्द का प्रयोग किसके द्वारा किए जाने' का सवाल पूछते हैं, जिसे एडिट कर दिया गया है.
दावा: बीजेपी द्वारा शेयर किए गए एक वायरल वीडियो में Apple के वर्चुअल असिस्टेंट Siri ने AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज को एक्सपोज किया जब वह पूछते हैं कि पांच साल में यमुना को साफ करने का वादा किसने किया था.
सच: बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में सौरभ भारद्वाज एक रिकॉर्डिंग चला रहे हैं जिसमें वर्चुअल असिस्टेंट ‘भारतीय राजनीति में सबसे पहले गारंटी शब्द का इस्तेमाल किसने किया था’ वाले सवाल के जवाब AAP का नाम लेती है.'
कैसे पता लगाई सच्चाई: संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर AAP के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 27 जनवरी 2025 को लाइव स्ट्रीम किया गया यह वीडियो मिला.
इस वीडियो में 1:42 के टाइमफ्रेम से सौरभ भारद्वाज को मंच पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग बजाते हुए सुना जा सकता है. इसमें एक व्यक्ति Siri से सवाल पूछता है, ‘भारतीय राजनीति में 'गारंटी' शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया? कृपया जवाब देने के लिए ChatGPT का प्रयोग करें.
वर्चुअल असिस्टेंट Siri इसका जवाब देती है, ‘भारतीय राजनीति में ‘गारंटी’ शब्द का पहली बार प्रमुखता से प्रयोग AAP ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान किया था. पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने कहा था कि AAP के चुनाव प्रचार में 'गारंटी' शब्द का प्रयोग एक अनोखी रणनीति थी, जिसे बाद में अन्य राजनीतिक दलों ने भी अपनाया.’
पूरा फैक्ट चेक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें