वीडियो
सट्टा बाजार के हवाले से एनडीए-INDIA के बीच मुकाबला दिखाता ग्राफिक फेक है, देखें VIDEO
दावा: एक ग्राफिक में सट्टा बाजार के हवाले से एनडीए और INDIA गठबंधन के बीच कड़े मुकाबले की संभावना व्यक्त की गई है. इसमें लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए की सीटों में गिरावट वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की सीटों में बढ़त का दावा किया गया है.
फैक्ट: बूम ने अपने फैक्ट चेक में इस ग्राफिक को फर्जी पाया. न्यूज 24 के एक्सक्यूटिव एडिटर मानक गुप्ता ने भी अपने एक्स पर पोस्ट कर इस ग्राफिक का खंडन किया है.
कैसे पता की सच्चाई: हमें वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में न्यूज 24 के एक्सक्यूटिव एडिटर मानक गुप्ता का एक रिप्लाई मिला, जहां उन्होंने बताया कि न्यूज 24 ने ऐसी कोई स्टोरी नहीं की है. इसके अलावा एक और पोस्ट में उन्होंने इस वायरल ग्राफिक को शेयर करते हुए इसे फर्जी बताया है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
Next Story