वीडियो
Fact Check: क्या ₹2000 से ऊपर के UPI पेमेंट पर GST लगेगा? देखें VIDEO
Teen Fact Checking Network India ने पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है. सरकार के सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.
Listen to this Article
क्लेम: ₹2000 से ऊपर के UPI payments पर GST देना होगा.
फैक्ट: सरकार ने ऐसा कोई भी नया GST rule लागू नहीं किया है और वायरल दावे का खंडन किया है.
कैसे पता लगाया सच: हमें NPCI (National Payments Corporation of India) और Ministry of Finance की official website पर हमें ऐसी कोई press release नहीं मिली. Finance ministry ने इस दावे को पूरी तरह से झूठा और भ्रामक कहा. मिनस्ट्री ने अपने स्टेमेंट में यह भी कहा की फिलहाल सरकार के सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.
Next Story


